खेल समाचार

कीगन पीटरसन पहली बार द. अफ्रीकी टेस्ट टीम में शामिल 

ByNI Sports Desk,
Share
कीगन पीटरसन पहली बार द. अफ्रीकी टेस्ट टीम में शामिल 
सेंचुरियन। कीगन पीटरसन को पहली बार दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। कीगन को चोटिल एडेन मार्कराम के स्थान पर अगले सप्ताह न्यूलैंड्स में इंग्लैंड के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह मिली है। मार्कराम की अंगुली में फ्रेक्चर है और इससे उबरने के लिए उन्हें ऑपरेशन कराना होगा। ऑपरेशन इसी सप्ताह होगा। इसे भी पढ़ें : बाउल्ट की जगह सोमरविले न्यूजीलैंड टीम में मार्कराम को सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन चोट लगी थी। पीटरसन को घरेलू सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम मिला है। 26 साल के पीटरसन ने 2012 में डेब्यू करने के बाद बोलैंड के लिए अब तक कुल 88 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 5490 रन बनाए हैं। इसमें 15 शतक शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका-ए के लिए खेलते हुए पीटरसन ने बीते सप्ताह बेनोनी में 111 रनों की पारी खेली थी। दूसरा टेस्ट मैच केप टाउन में तीन जनवरी से शुरू होगा।
Published

और पढ़ें