खेल समाचार

इस साल सुधार करेगी रियल मेड्रिड : जिदान

ByNI Sports Desk,
Share
इस साल सुधार करेगी रियल मेड्रिड : जिदान
मेड्रिड। स्पेन के दिग्गज फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा है कि उनका लक्ष्य क्लब को नए साल 2020 में सुधारना है क्योंकि 2019 में क्लब अपने ख्याति के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका। समाचार एजेंसी एफे ने जिदान के हवाले से लिखा है हमने अंक गंवाए, यह सच्चाई है। हमारे लिए यह सीजन असमंजस से भरा रहा है जहां हमारे लिए अंक हासिल करना मुश्किल साबित हुआ था क्योंकि कई टीमें ऐसी हैं जो अच्छा खेल रही हैं। इसे भी पढ़ें : लाबुशेन का दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया के 454 रन सबसे अहम चीज यह है कि हम हर किसी को मजबूती दें जो इस वक्त की जरूरत है। उन्होंने कहा हम 2020 में अपने खेल के अंदर सुधार करने की कोशिश करेंगे। कोच ने कहा कि खिलाड़ी क्रिसमस ब्रेक से वापसी कर रहे हैं और कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा लड़ाई हमेशा जारी रहेगी। मैं सिर्फ अपनी ख्वाहिश को बताऊंगा जो वहां जाकर दोबारा खेलना है। असफलता होगी की हम कोशिश न करें, अपना सब कुछ न लगाएं। फ्रांस के पूर्व खिलाड़ी ने कहा अंत में सिर्फ एक टीम लीग का खिताब जीतेगी।
Published

और पढ़ें