खेल समाचार

मैनचेस्टर युनाइटेड ने चेल्सी को 2-0 से हराया

ByNI Sports Desk,
Share
मैनचेस्टर युनाइटेड ने चेल्सी को 2-0 से हराया
लंदन। मैनचेस्टर युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैच में चेल्सी को 2-0 से हरा दिया। यह मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हो सकता था लेकिन चेल्सी द्वारा किए गए दो गोल वीएआर द्वारा खारिज कर दिए गए और चेल्सी को स्टैमफोर्ड ब्रिज स्टेडियम में हार मिली। चेल्सी के कोच फ्रैंक लैम्पार्ड अपने कोचिंग दिनों के सबसे बुरे समय से गुजर रहे हैं। अपने गोलकीपर केपा अरिजावालागा को बेंच पर बिठाना भी उनके लिए कारगरा साबित नहीं हुआ और इस हार ने उनकी टीम को एक नए निचले स्तर पर पहुंचा दिया है। सोमवार रात को हुए मैच में दोनों टीमों के बीच ज्यादा अच्छी फुटबाल देखने को नहीं मिली। इस मैच में वीएआर ने भी तमाशा खड़ा किया। साथ ही खराब अंपायरिंग भी इस मैच में चर्चा का विषय रही। मैनचेस्टर युनाइटेड ने कुछ गलतियां की। बावजूद इसके वो गोल करने में सफल रही लेकिन इसके लिए उसे पहले हाफ के अंत का इंतजार करना पड़ा। फ्रांस के एंथोनी मार्टियल ने 45वें मिनट में शानदार गोल करते हुए अपनी टीम का खाता खोल दिया। एरॉन वान बिसाका ने मार्टियल को शानदार क्रॉस दिया। मार्टियल ने डिफेंडर आंद्रेस क्रिस्टेनसेन को छकाते हुए अपने हैडर से गेंद को नेट में डाल अपनी टीम का खाता खोला। इसे भी पढ़ें : तेंदुलकर ने जीता लॉरेस स्पोर्टिग मूमेंट अवार्ड ब्रेक के बाद चेल्सी के डिफेंडर कुर्ट जाउमा ने बराबरी का गोल कर दिया था लेकिन वीएआर ने इस गोल को नकार दिया। चेल्सी के लिए दूसरी बुरी खबर तब आई जब 66वें मिनट में हैरी मेगयुइरे ने कॉर्नर किक पर हैडर से गोल कर दिया। मैच में यहां से भी काफी समय बचा था लेकिन इस दौरान भी सिर्फ मेजबान टीम को निराशा ही मिली। 77वें मिनट में एक बार फिर लंदन स्थित क्लब ने गोल कर दिया था लेकिन वीएआर ने इसे ऑफसाइड करार दे दिया। इस जीत के साथ मैनचेस्टर युनाइटेड ने 38 अंकों के साथ सातवां स्थान हासिल किया है और वह अब चौथे स्थान पर मौजूद चेल्सी से तीन अंक पीछे है।
Published

और पढ़ें