हरारे। जिंबाब्वे अप्रैल में आयरलैंड के खिलाफ अपने घर में तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच दो, चार और पांच अप्रैल के खेले जाएंगे जबकि तीन वनडे आठ, 10, और 12 अप्रैल को आयोजित होंगे। यह सभी मैच बुलबायो क्वींस स्पोटर्स क्लब में खेले जाएंगे।
2018 के बाद से यह आयरलैंड का पहला जिम्मबाब्वे दौरा होगा। आयरलैंड हालांकि कोरोनोवायरस को लेकर स्थिति पर करीबी नजर बनाए रखे हैं। आयरलैंड की महिला टीम ने हाल ही में इसी बीमारी के चलते थाईलैंड का दौरा रद्द किया था।