खेल समाचार

ओलम्पिक में सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हैं मनु भाकेर

ByNI Sports Desk,
Share
ओलम्पिक में सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हैं मनु भाकेर
बेलारी (कर्नाटक)। मनु भाकेर जब टोक्यो में अपना ओलम्पिक पदार्पण करेंगी तो निश्चित तौर पर उन पर उम्मीदों का भार होगा, लेकिन इस युवा खिलाड़ी को लगता है कि उम्मीदें बताती हैं कि लोगों का समर्थन उनके साथ है जो उन्हें ओलम्पिक में मदद करेगा। यहां इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में जारी हाई परफॉर्मेस ट्रेनिंग कैम्प के अंत में मनु ने कहा मुझे लगता है कि उम्मीदों का मतलब है कि लोग आपका समर्थन करते हैं। कोई भी आपसे तब तक उम्मीद नहीं करेगा, जब तक वो आपका समर्थन न करता हो। मनु ने 2017 में एशियन एयरगन चैम्पियनशिप में 10 मीटर पिस्टल यूथ इवेंट में रजत पदक जीता था। इसके बाद से इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। राष्ट्रमंडल खेलों में पदक, यूथ ओलम्पिक गेम्स में पदक के अलावा मनु ने आईएसएसएफ विश्व कप में पांच स्वर्ण पदक जीते हैं। इसके बाद एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2019 में भी दो स्वर्ण पदक जीत ओलम्पिक कोटा हासिल किया। मनु से जब पूछा गया कि ओलम्पिक में तीन इवेंट में खेलने के लिए वह तैयार हैं? इस पर उन्होंने कहा मैं अपने खेल को प्यार करती हूं, चाहे एक, दो या तीन इवेंट ही क्यों न हो। मुझे नहीं पता कि मैं कितने इवेंट्स में खेलूंगी। महासंघ (एनआरएआई) को फैसला करना है। मेरे देश के लिए मुझे जो भी मौका मिलेगा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगी। उन्होंने कहा कि उनकी तैयारियां सही रास्ते पर चल रही हैं और वह इस समय किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहतीं। उन्होंने कहा मेरी तैयारी अच्छी चल रही है और मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी तरह के बदलाव की जरूरत है।
Published

और पढ़ें