Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अल्कराज फ्रैंच ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में

French Open: विश्‍व के नम्‍बर एक खिलाडी स्‍पेन के कार्लोस अल्कराज फ्रैंच ओपन टेनिस के पुरूष सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। शुक्रवार को पेरिस में सेमीफाइनल में उनका मुकाबला सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा।

अल्‍कराज ने क्‍वार्टर फाइनल में ग्रीस के स्‍टेफनोस सित्सिपास को 6-2, 6-1, 7-6 से हराया। बीस वर्षीय अल्‍कराज इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाडी बन गए हैं। वे अपने करियर में दूसरी बार जोकोविच के साथ मुकाबला करेंगे।

इससे पहले विश्‍व के नम्‍बर तीन खिलाडी जोकोविच ने 11वीं वरीयता प्राप्‍त रूस के कारेन खाचानोव को 4-6, 7-6, 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। विश्‍व के पूर्व नम्‍बर वन खिलाडी जोकोविच 12वीं बार फ्रैंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। ग्रैंडस्‍लेम टूर्नामेंट में यह उनका 45वां सेमीफाइनल मैच होगा। इससे पहले रोजर फेडरर 46 बार ग्रैंडस्‍लेम टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मैच खेल चुके हैं।

Exit mobile version