nayaindia WTC final India and Australia played विश्‍व टैस्‍ट चैम्पियनशिप के फाइनल में आज भारत का ऑस्‍ट्रेलिया से मुकाबला
खेल समाचार

विश्‍व टैस्‍ट चैम्पियनशिप के फाइनल में आज भारत का ऑस्‍ट्रेलिया से मुकाबला

ByNI Sports Desk,
Share

WTC final :- विश्‍व टैस्‍ट चैम्पियनशिप के फाइनल में आज ओवल में भारत का मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। वर्ष 2021-23 में टैस्‍ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में ऑस्‍ट्रेलिया 19 टैस्‍ट मैचों में 66 दशमलव छह सात अंकों के साथ सबसे ऊपर रहा, जबकि भारत ने हाल में सम्‍पन्‍न हुई बार्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी श्रृंखला में ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से हराकर 58 दशमलव आठ अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई।

2021 में पहले विश्‍व टैस्‍ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत, न्‍यूजीलैंड से आठ विकेट से हार गया था। रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भारतीय टीम इस बार फाइनल जीतने की भरपूर कोशिश करेगी। यह मैच भारत के लिए इसलिए भी महत्‍वपूर्ण होगा क्‍योंकि 2013 के बाद से भारत ने अब तक आई सी सी का कोई भी खिताब नहीं जीता है। दोनों टीमें एक दिवसीय विश्‍प कप, चैम्पियन्‍स ट्रॉफी, टी-ट्वेंटी विश्‍व कप जीत चुकी हैं और दोनों टीमें विश्‍व टैस्‍ट चैम्पियनशिप जीतकर इस खिताब को भी अपने नाम करना चाहेंगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें