खेल समाचार

श्रीलंका ने जीत के साथ महिला विश्वकप से ली विदाई

ByNI Sports Desk,
Share
श्रीलंका ने जीत के साथ महिला विश्वकप से ली विदाई
मेलबोर्न। ऑफ स्पिनर शशिकला सीरीवर्दने (16 रन पर चार विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी और हसिनी परेरा (नाबाद 39) की शानदार पारी की मदद से श्रीलंका ने बंगलादेश को आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के ग्रुप ए मुकाबले में नौ विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट से विजयी विदाई ली। बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शशिकला ने अपनी फिरकी में उलझा कर बंगलादेश की पारी को 20 ओवर में आठ विकेट पर 91 रन पर रोक दिया। कम स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 15.3 ओवर में एक विकेट पर 92 रन बनाकर मैच जीत लिया। बंगलादेश की ओर से निगार सुलताना ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से शशिकला के चार विकेटों के अलावा अचिनी कुलासूर्या ने 19 रन देकर दो विकेट और कविशा दिलहारी ने 13 रन देकर एक विकेट लिया।
इसे भी पढ़ें :- वनडे सीरीज के लिए टीम में लौटे प्लेसिस, डुसेन
श्रीलंका की पारी में परेरा ने 53 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 39 और कप्तान चामरी अटापट्टु ने 22 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 30 रन बनाए जबकि अनुष्का संजीवनी 16 रन बनाकर नाबाद रहीं। बंगलादेश की तरफ से एकमात्र विकेट नाहिदा अख्तर ने लिया। श्रीलंका की चार मैचों में यह पहली जीत रही जबकि बंगलादेश ने अपने चारों मैच गंवाए।
Published

और पढ़ें