Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Sri Lanka :- वर्ल्ड कप में आज दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का सामना 1996 की चैंपियन श्रीलंका से है। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं है जबकि, श्रीलंका ने धनंजय डी सिल्वा की जगह दुशान हेमंथा को शामिल किया है। वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

वहीं, श्रीलंका की नजर जीत के साथ टूर्नामेंट में बने रहने पर होगी। अंक तालिका की बात करे तो मेजबान भारत शुरुआती 6 मैच जीतकर टेबल में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अगर श्रीलंका के खिलाफ भारत को जीत मिलती है तोवो सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के साथ फिर टेबल टॉपर बन सकती है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, दुशान हेमंथा, एंजलो मैथ्यूज, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका। (आईएएनएस)

Exit mobile version