नई दिल्ली | Sri Lanka Won T20 Series: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भारत को सात विकेट से हरा कर टी20 सीरीज जीतते हुए इतिहास रच दिया। गुरूवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के अंतिम मैच में श्रीलंका ने भारत को करारी मात दी और तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस मैच में पूरी तरह से विफल रहे। कोई भी बल्लेबाज अच्छा स्कोर नहीं बना सका और टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 81 रन ही बना पाई। टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने 28 गेंदों पर सबसे ज्यादा 23 रन बनाए।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan में Corona के कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा साढ़े 9 लाख पार, 8953 लोगों की हो चुकी मौत
वनिंदु हसरंगा को जीत का श्रेय
Sri Lanka Won T20 Series: श्रीलंका की इस जीत का सबसे ज्यादा श्रेय वनिंदु हसरंगा को जाता है। उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 अहम विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी में भी जौहर दिखाते हुए सिर्फ 9 गेंदो में 16 रनों की नाबाद पारी खेल डाली और टीम को जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें:- UP Govt 7th Pay Commission: योगी सरकार का तौहफा, कर्मचारियों को जुलाई के वेतन के साथ मिलेगा बढ़ा हुआ DA
तीन मैचों की वनडे सीरीज पर भारत का कब्जा
बता दें कि भारतीय नवयुवा खिलाड़ियों की टीम श्रीलंका दौरे पर है। टीम ने टी-20 सीरीज से पहले श्रीलंका से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली थी। जिसमें भारत ने वनडे सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हरा कर सीरीज पर कब्जा जमाया था। लेकिन श्रीलंका की टीम ने भारत को टी20 सीरीज में हराकर हिसाब बराबर कर लिया है।
गौरतलब है कि इस सीरीज में भी कोरोना का साया देखा गया। भारत के कई खिलाड़ी कोरोना पाॅजिटिव होने से उन्हें बाकी मैचों में बाहर रहना पड़ा है।