खेल समाचार

श्रीलंका के गेंदबाज धमिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

ByNI Sports Desk,
Share
श्रीलंका के गेंदबाज धमिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
कोलंबो। श्रीलंका के तेज गेंदबाज धमिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। प्रसाद ने श्रीलंका के लिए 25 टेस्ट, 24 वनडे और एक टी20 मैच खेल हैं। उन्होंने टेस्ट में 35.97 के औसत से 75 विकेट, वनडे में 30.53 के औसत से 32 विकेट लिए हैं। प्रसाद ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबले से की थी। 37 वर्षीय प्रसाद ने भारत के खिलाफ 2008 में टेस्ट पदार्पण किया था और उनका आखिरी टेस्ट 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था। इसके बाद उन्हें कंधे में चोट लग गयी और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी नहीं कर सके। प्रसाद ने डेली न्यूज से कहा, "मेरे ख्याल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का यह सही समय है जिससे युवाओं को मौका मिल सके। मैंने घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखने का फैसला किया है। मैं 19 वर्षों तक एसएससी के खेल चुका हूं और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।  
Published

और पढ़ें