Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आयरलैंड दौरे पर जाएगी श्रीलंका की महिला टीम

नई दिल्ली। महिला एशिया कप चैंपियन बनने के बाद श्रीलंका (Sri Lanka) की महिला टीम 11 अगस्त से सफेद बॉल की सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी। यह दौरा दो मैचों की टी20 सीरीज से शुरू होगा और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पिछले हफ़्ते, आईसीसी महिला टी20 टीम रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज श्रीलंका ने कप्तान चामरी अटापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दांबुला में 2024 महिला एशिया कप के फाइनल में गत चैंपियन भारत को 8 विकेट से हराया।

श्रीलंका महिला टीम (Sri Lanka women’s team) के लिए यह जीत काफी बड़ी है। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत से श्रीलंका का मनोबल बढ़ेगा। आयरलैंड के खिलाफ 11 और 13 अगस्त को डबलिन के पेमब्रोक में होने वाले दो टी20 मैच श्रीलंका के लिए 2024 महिला टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए और भी महत्वपूर्ण साबित होंगे। यह विश्व कप अक्टूबर में बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा। आयरलैंड के खिलाफ पिछले तीन टी20 मुकाबलों में श्रीलंका ने तीन जीत दर्ज की हैं। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 16, 18 और 20 अगस्त को बेलफास्ट के स्टोरमोंट में होगी। 

यह आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-25 का हिस्सा होगी, जो 2025 महिला वनडे विश्व कप के लिए योग्यता हासिल करने वाली टीमों का निर्धारण करने के लिए महत्वपूर्ण है। श्रीलंका 20 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है, जबकि आयरलैंड सिर्फ दो अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है। दोनों टीमों के बीच चार वनडे मुकाबलों में श्रीलंका ने तीन बार जीत हासिल की है, जबकि एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ।

यह भी पढ़ें:

लोकसभा में पेश हुआ आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024

ब्रेस्ट फीडिंग वीक: बच्चों के साथ मां के लिए भी फायदेमंद है स्तनपान

Exit mobile version