खेल समाचार

8 साल बाद जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम खेला जाएगा इंटरनेशनल मैच, इतने रुपयों में मिल रही है टिकटें

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
8 साल बाद जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम खेला जाएगा इंटरनेशनल मैच, इतने रुपयों में मिल रही है टिकटें
IND vs NZ 1st T20 Match : T20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम वापस अपने देश लौट चुकी और वर्ल्ड कप 2021 मिली कभी का भूलने वाली यादों को दरकिनार कर न्यूज़ीलैंड से घरेलु सीरीज की तैयारियों में जुट गयी हैं। भारत को न्यूजीलैंड से पहले 17 नवंबर से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। 9 नवम्बर को न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ जयपुर पहुंच चुके है तो वहीं भारतीय टीम के भी 10 नवम्बर को जयपुर पहुंचने के साथ ही तीन दिनों तक क्वारंटाइन रहने के बाद 12 नवम्बर के टीमें प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगी। IND vs NZ 1st T20 Match : ICC इवेंट में न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 36 का आंकड़ा रहा हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 की बात कर ले या टी20 वर्ल्ड कप 2021 की न्यूज़ीलैंड ने ही भारत को बाहर के रास्ता दिखाया था। लेकिन अब भारत के पास मौका हैं। इन सब का हिसाब चुकता करने का, कई सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज से विश्राम दिया गया है और कई नए भारतीय चेहरे इस सीरीज में नजर आएंगे जिन्होंने आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया था।   IND vs NZ 1st T20 Match आरटीपीसीआर टेस्ट कराना जरुरी जयपुर में होने वाले मुकाबले के लिए भी 14 नवंबर से टिकट की बिक्री शुरू कर दी जाएगी. ये सभी मैच शाम को साढ़े सात बजे से शुरू होंगे। टी-20 मैच की टिकट दरें 900,1200, 1400, 1700,1800, 4000, 5000, 5500 और 9000 रुपये होगी. 15 नवंबर के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट कराने वाले को ही स्टेडियम के अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी। 8 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच IND vs NZ 1st T20 Match : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आखिरी मैच 8 साल पहले 16 अक्टूबर 2013 को अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 359 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन भारतीय टीम ने सिर्फ 1 विकेट खोकर महज 43.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया।
Published

और पढ़ें