खेल समाचार

T20 Worl cup 2021 : IPL से बाहर हुआ ये धाक्कड़ ऑलराउंडर, Worldcup में खेलना भी संदिग्ध

Share
T20 Worl cup 2021 : IPL से बाहर हुआ ये धाक्कड़ ऑलराउंडर, Worldcup में खेलना भी संदिग्ध
नयी दिल्ली | T20 Worl cup 2021 : भारतीय टीम के खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक और प्रतिभाशाली क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर चोटिल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार 19 सिंतबर से UAE में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे चरण में भी नहीं खेल पाएंगे. बताया जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे में उनकी उंगली की लगी चोट अभी तक ठीक नहीं हुई .  वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस परीक्षण में नाकाम रहे. इससे साफ हो गया है कि आने वाले IPL में वाशिंगटन सुंदर नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में IPL में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जिताने वाले इस खिलाड़ी की कमी टीम को काफी खलेगी. T20 Worl cup 2021 :

RCB को लगा झटका, सिराज की गेंद पर हुए थे चोटिल

T20 Worl cup 2021 : IPL में वाशिंगटन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की तरफ से खेलते हैं. वह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गये थे लेकिन अभ्यास के तौर पर काउंटी मैच खेलते समय उनकी उंगली चोटिल हो गयी और फिर वह स्वदेश लौट आये थे. बताया गया है कि 21 वर्षीय ऑफ स्पिनर और उपयोगी बल्लेबाज काउंटी टीम की तरफ से खेला था और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर चोटिल हो गये थे. इसे भी पढें- Kabul Airport Attack Latest : तारीख के पास आने के बाद और बिगड़े हालात, काबुल एयरपोर्ट को निशाने पर रखकर चलाए गये कई रॉकेट …

विश्व कप में खेलना भी संदिग्ध

T20 Worl cup 2021 : RCB ने बयान जारी कर कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर उंगली की चोट के कारण IPL 2021 के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह बंगाल क्रिकेटर आकाश दीप को RCB की टीम में शामिल किया गया है. सूत्रों के अनुसार वाशिंगटन ने कुछ दिन पहले बेंगलुरू में एनसीए में फिटनेस परीक्षण में हिस्सा लिया था लेकिन वह इसमें असफल रहे थे. इससे उनका टी20 विश्व कप में खेलना भी संदिग्ध है जो IPL के तुरंत बाद खेला जाएगा. इसे भी पढें- स्टुअर्ट बिन्नी ने अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
Published

और पढ़ें