नयी दिल्ली | T20 world cup 2021 : IPL2021 के शुरू खत्म होने के बाद भी दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच बरकरार रहने वाला है. इसके पीछे का सबसे बड़ कारण है T20 world cup. आगामी टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाने वाला है. इसका मतलब यै हुआ कि जैसी ही IPL का रोमांच थमेगा उसके बाद विश्व कप के लिए कश्मकश शुरु हो जाएगी. हालांकि इस बार T20 world cup अपने आप में काफी अलग और रोमांचक होने वाला है. इसके पीछे का कारण है कि पहली बार निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) का उपयोग किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टूर्नामेंट में इसके उपयोग को मंजूरी दे दी है. ICC ने आगामी टूर्नामेंट के लिये जारी खेल के नियमों में DRS को भी शामिल किया है. हालांकि फिलहाल ये सिर्फ मेंस क्रिकेट के लिए किया गया है. महिलाओं के क्रिकेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.
प्रत्येक पारी में DRS के मिलेंगे दो मौके
T20 world cup 2021 : इस संबंध में ईएसपीएन क्रिकइन्फो (espn cricinfo) की रिपोर्ट की मानें तो प्रत्येक टीम को प्रत्येक पारी में डीआरएस के दो मौके मिलेंगे. यहां बता दें कि ये काफी रोमांचक होने वाला है. इसके पीछे का कारण है कि IPL में भी अभी तक एक पारी में एक ही बार DRS का प्रयोग करने की अमुमतु होती है. इससे पहले टी20 विश्व कप में कभी DRS का उपयोग नहीं किया गया है.
इसे भी पढें- शादी करने के लिए दलाल को देने थे 5000, मना करने पर कुएं में ले जाकर दिव्यांग मां को दे दिया धक्का…
आखिरी टी20 विश्व कप में भी नहीं हुआ था प्रयोग
T20 world cup 2021 : इससे पहले जब 2016 में टी20 विश्व कप खेला गया था तब इस प्रारूप में DRS का उपयोग नहीं किया जाता था. DRS का किसी ICC टी20 टूर्नामेंट में पहली बार वेस्टइंडीज में खेले गये महिला टी20 विश्व कप 2018 में उपयोग किया गया था. इसके बाद आस्ट्रेलिया में 2020 में खेले गये महिला टी20 विश्व कप में भी इस प्रणाली का उपयोग किया गया था.
इसे भी पढें-KKR VS RCB Eliminator : कोहली की होगी ‘अग्नि परीक्षा’, खिताब के साथ चाहेंगे विदाई…