खेल समाचार

T20 World Cup : डेविड वॉर्नर के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनने से खफा हुए शोएब अख्तर, कहा- गलत फैसला ...

Share
T20  World Cup : डेविड वॉर्नर के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनने से खफा हुए शोएब अख्तर, कहा- गलत फैसला ...
इस्लामाबाद | T20 world cup 2021 :  का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच संपन्न हो चुका है. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को शिकस्त दे दी. इसके साथ ही लगातार दो बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के बाद भी न्यूजीलैंड ट्रॉफी उठाने से दूर रह गई. T20 वर्ल्ड कप में बेस्ट बैट्समैन डेविड वॉर्नर को चुने जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने नाराजगी जाहिर की है. शोएब अख्तर आईसीसी के इस फैसले से खुश नहीं है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच के नेतृत्व में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है. लेकिन डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनाए जाने से विवाद शुरू हो गया है.

क्या कहा है शोएब अख्तर ने

T20 world cup 2021 :  शोएब अख्तर ने कहा है कि डेविड वॉर्नर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नहीं हो सकते. वॉर्नर का कहना है कि इसमें कोई शक नहीं है कि वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने शानदार पारी खेली. अख्तर कहा कि इसके लिए डेविड वॉर्नर को फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच बनाया जा सकता है. लेकिन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के असली हकदार तो पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ही हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर के नाम का चयन पूरी तरह से एक अनुचित निर्णय था. इसे भी पढ़ें - वसीम रिजवी ने कहा- मरने के बाद मुझे दफनाएं नहीं, हिंदू रीति-रिवाजों से करें अंति संस्कार…  

ट्वीट कर भी निकाली भड़ास

T20 world cup 2021 :  इस मामले में शोएब अख्तर ने आईसीसी को ट्वीट कर भी अपनी भड़ास निकाली है. शोएब अख्तर ने लिखा कि हमें उम्मीद थी कि इस बार के वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार बाबर आजम को मिलेगा. इसके आगे शोएब अख्तर ने लिखा कि निश्चय ही डेविड वॉर्नर एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन यह गलत निर्णय है. बता दें कि बाबर आजम ने 6 मैचों में 303 रन बनाए जबकि डेविड वॉर्नर ने 7 मैचों में 289 रन बनाए. बाबर का स्ट्राइक रेट है डेविड वॉर्नर से अच्छा था. शोएब ने जूते से बीयर पीने को भी जश्न मनाने का गलत तरीका बताया. उन्होंने कहा कि ये जीत मनाने का तरीका अपनी आप में सही है क्य़ा ? इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : घर की अलमारी से मिली 4 साल की मासूम की खून से लथपथ लाश, पुलिस ने जताई दुष्कर्म की आशंका…
Published

और पढ़ें