नई दिल्ली | T20 World Cup Final 2021: ऑस्ट्रेलिया ने इतिहस रचते हुए ICC की ट्राॅफी पर रिकाॅर्ड आठवीं बार कब्जा जमा लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने ये कारनामा टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में किया। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से करारी मात दी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह टी20 वर्ल्ड कप में पहला खिताब है।
फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 172 रन बनाए। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने 85 रन बनाकर स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया।
मार्श की ताबड़तोड़ पारी में 6 चैकें और 4 छक्कें
T20 World Cup Final 2021: जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने 50 बाॅलों पर नाबाद 77 रन की पारी खेल टीम को आसान जीत दी ला दी। अपनी पारी में मार्श ने 6 चैकें और 4 छक्कें लगाए। यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक भी रहा। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 53 रन बनाए। मिचेल मार्श का यह इस टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा अर्धशतक रहा।
ये भी पढ़ें:- सानिया मिर्जा को छोड़ इस लड़की के साथ बोल्ड हुए शोएब मलिक
टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला छठा देश बना
अपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार जीता है और वह यह खिताब जीतने वाला छठा देश बन गया है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टी20 विश्वकप का खिताब दो बार जबकि, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा जमाया था।
ये भी पढ़ें:- Big Update! भारतीय रेलवे टिकट आरक्षण रद्द करने की सेवाएं 7 दिनों के लिए 6 घंटे बंद रहेंगी