nayaindia T20 World Cup Pakistan : क्वारंटीन' में ऐसे समय काट रहे हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी...
सर्वजन पेंशन योजना
खेल समाचार

T20 World Cup Pakistan: ‘क्वारंटीन’ में ऐसे समय काट रहे हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी, वायरल हुआ वीडियो…

Share
T20 World Cup Pakistan: \

नई दिल्ली | T20 World Cup Pakistan: T20 वर्ल्ड कप को अब शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी पूरी तरह से तैयार है और 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप के पहले क्वारंटीन के नियमों का पालन कर रही है. लेकिन क्वारंटीन में बोर होते हुए पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी अलग ही तरह से अपना मनोरंजन कर रहे हैं. दरअसल खिलाड़ियों के साथ ही उनका परिवार भी होटलों में रह रहे है. ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने बच्चों के साथ क्रिकेट खेल कर अपना मनोरंजन कर रहे हैं. अपने परिवार और बच्चों के साथ खेलते और मनोरंजन करते खिलाड़ियों का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से ट्वीट किया गया है.

क्या है ट्वीट में

T20 World Cup Pakistan: PCB की ओर से ट्वीट किए गए इस विडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि देखे खिलाड़ी कैसे अपना मनोरंजन कर रहे हैं और नियमों का पालन कर रहे हैं. खिलाड़ियों के अपने परिवार के साथ खेलने का ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान की टीम दुनिया भर की बड़ी टीमों के सामने आने वाली हैं.

इसे भी पढ़ें – सांसद वरूण गांधी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- लखीमपुर खीरी मामले को राष्ट्रव्यापी हिंसा में बदलने की हो रही है कोशिश…

जर्सी को लेकर हुआ था विवाद

T20 World Cup Pakistan: कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान की टीम की जर्सी को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. विवाद का कारण था कि आईसीसी की ओर से दिए गए दिशानिर्देशों का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पालन नहीं किया था. बता दें कि सभी क्रिकेट टीमों को जर्सी में भारत का नाम लिखने को कहा गया था क्योंकि वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है. इसके विपरीत पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी में भारत की जगह यूएई लिखा गया जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.

इसे भी पढ़ें-असम : केंद्रीय कारागार में 4 महिलाओं समेत 85 कैदी AIDS से संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने बताया ये कारण..

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें