Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

T20 World Cup की प्राइज मनी, चैंपियन टीम पर पैसों की बारिश

Image Credit: Firstpost

अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में इस बार T20 World Cup का आयोजन हो रहा हैं। अब तक इस टूर्नामेंट में 3 मैच खेले जा चुके हैं। और आईसीसी ने 3 जून यानी आज इस टूर्नामेंट में प्राइज मनी के रुप में खर्च होने वाले पैसों की जानकारी दी हैं। विजेता और उपविजेता टीम पर तो जैसे पैसों की बारिश हो जाएगी। वेस्टइंडीज ने अब तक सबसे ज्यादा 2 बार T20 World Cup जीता हैं। और वहीं इंग्लैंड इस बार डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खेल रहा हैं।

आईसीसी ने बताया की प्राइज मनी में इस बार 93.51 करोड़ रुपये यानी 11.25 मिलियन डॉलर खर्च होंगे। और जब पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था तो विजेता टीम इंग्लैंड रही थी साथ ही उनको 12 करोड़ रुपये मिले थे। लेकिन इस बार यह प्राइज दोगुना हो गया हैं। और इस बार चैंपियन बनने वाली टीम को 20.36 करोड़ रुपये यानी 2.45 मिलियन डॉलर का ईनाम मिलेगा और इसका मतलब यह हैं की खिताब जीतने वाली टीम एकदम मालामाल हो जाएगी। साथ ही इस बार आईपीएल में चैंपियन बनने वाली टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को भी 20 करोड़ रुपये मिले।

T20 World Cup के फाइनल में हारने वाली टीम को भी 10.63 करोड़ यानी 1.28 मिलियन डॉलर मिलेंगे और सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को भी 6.54 करोड़ रुपये यानी 787,500 डॉलर का ईनाम मिलेगा।

दूसरे राउंड यानी सुपर-8 से आगे न बढ़ने वाली टीमों को 3.17 करोड़ रुपये (382,500 डॉलर) मिलेंगे। साथ ही नौवें और 12वें स्थान के बीच आने वाली टीमों को करीब 2 करोड़ रुपये (247,500 डॉलर) से संतोष करना होगा। और 13वें से 20वें स्थान पर आने वाली टीमों को 1.87 करोड़ रुपये (225,000 डॉलर) मिलेंगे। इसके साथ ही सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर हर टीम को हर मैच जीतने पर अतिरिक्त 25.89 लाख रुपये यानी 31,154 डॉलर भी दिए जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून यानी भारत में 2 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच हुए मैच से हुई हैं। और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। साथ ही भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 तारीख को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। और 9 जून को उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा। व 12 को अमेरिका और 15 को कनाडा से भिड़ंत होगी।

यह भी पढ़ें :- 

भारतीय कोच पद को लेकर Rahul Dravid ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

भावुक विदाई: Veteran player ने सभी क्रिकेट प्रारूपों से की संन्यास की घोषणा

Exit mobile version