नई दिल्ली | T20 WorldCup 2021 : पाकिस्तान से हार के बाद कप्तान विराट कोहली के चेहरे पर साफ निराशा देखी जा सकती थी. देशभऱ के लोगों को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि भारत पाक से हार गया. दूसरी ओर पाकिस्तान में ईद जैसा माहौल देखने को मिला. खैर ये match दोनों के लिए पहला था इसलिए भारत के पास अब भी फाउट बैक का पूरा मौका है. भारत का अगला मुक़ाबला रविवार को इसी मैदान पर न्यूज़ीलैंड से होगा. कोहली ने सप्ताह भर के ब्रेक का स्वागत करते हुए कहा कि इससे टीम को अपने शुरुआती नुकसान पर विचार करने और टूर्नामेंट के बाकी हिस्सों के लिए अपनी योजनाओं को ठीक करने में मदद मिलेगी.
ब्रेक कई दृष्टिकोणों से साबित होगा अच्छा
T20 WorldCup 2021 : विराट ने कहा कि मुझे लगता है कि यह ब्रेक हमारे लिए सभी दृष्टिकोणों से वास्तव में अच्छा काम करेगा, यह जानते हुए कि हमने पहले ही एक पूर्ण सत्र खेला है. पहले हमने इन मुश्किल परिस्थितियों में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में IPL खेला और फिर हम विश्व कप में खेल रहे हैं. इसलिए, हमारे लिए ये बड़े ब्रेक निश्चित रूप से कुछ ऐसे हैं जो एक टीम के रूप में हमारी मदद करेंगे. इस बड़े टूर्नामेंट को खेलने के लिए हमें मुख्य शारीरिक स्थिति में होने की आवश्यकता है.
इसे भी पढें-Supreme Court ने ‘Covishield’ और ‘Covaccine’ के इस्तेमाल के रोक से किया इनकार, जुर्माना भी ठोंका…
T20 विश्व कप हमेशा एक हाई प्रेशर वाला मुकाबला
T20 WorldCup 2021 : कप्तान कोहली ने कहा कि T20 विश्व कप हमेशा एक हाई प्रेशर वाला टूर्नामेंट होता है. यह हमें अभ्यास सत्र में आने के लिए, एक टीम के रूप में फिर से संगठित होने में मदद करेगा. कोहली ने कहा कि जो हम चाहते हैं उसे अमलीज़ामा पहनाने के लिए उत्सुक हैं और बहुत आत्मविश्वास से तैयारी करते हैं और फिर मैच के दिन उतरते हैं. हम फिर से यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं कि इस बार हम अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करें. हमें अपनी क्षमता पर पर्याप्त विश्वास है.
इसे भी पढें- Aryan Khan Drug Case : नवाब मलिक ने कहा फर्जी हैं वानखेड़े के दस्तावेज, पिता का नाम दाऊद…