नई दिल्ली | T20 World Cup Ind : भारत-पाकिस्तान के मैच का बुखार पूरी दुनिया में छाया हुआ है. दोनों टीमों के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि हर कोई इस दबाव को महसूस कर रहा है. ताजा मामला दो निजी कंपनियों का है जो भारत और पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं. इस मैच के पहले ही ट्विटर पर भारत और पाकिस्तान की दो कंपनियां एक-दूसरे से कुछ इस तरह भिडीं की दोनों के ट्वीट वायरल होने लगे. जैसे ही दोनों कंपनियों ने एक दूसरे पर पलटवार करना शुरू किया वैसे ही लोग भी और लड़ाई में साथ जुड़ते गए.
क्या है मामला
Dear @TheRealPCB, in case you’re looking for 𝐛𝐮𝐫𝐠𝐞𝐫 or 𝐩𝐢𝐳𝐳𝐞 tonight, we’re just a DM away 😉
— zomato (@zomato) October 23, 2021
T20 World Cup Ind : भारत की सबसे बड़ी फूड डिलीवरी करने वाली एप जोमैटो ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट का जवाब पाकिस्तान की कंपनी करीम ने दिया. बस फिर क्या था एक के बाद एक ट्वीट की बौछार होने लगी. बता दें कि जोमैटो ने ट्वीट किया था कि डियर पीसीबी अगर आपको बर्गर और पिज्जा की जरूरत होगी तो हम आपसे सिर्फ एक मैसेज दूर हैं. जिसके बाद पाकिस्तान की कंपनी करीम ने जवाब देते हुए लिखा कि आज पाकिस्तान टीम भारत को हराने में सफल हो जाती है तो फैंस को फ्री में पिज्जा और बर्गर की डिलीवरी करेंगे.
इसे भी पढ़ें – You tube पर बच्ची को मारने के तरीके देख अपनी ही बेटी की ले ली जान…
हर तरफ छाया है खुमार
T20 World Cup Ind : बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच के मुकाबले को लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है. सोशल मीडिया में भी आज सुबह से ही भारत और पाकिस्तान के बीच के मुकाबले की चर्चा हो रही है. ऐसे में लोग एक अच्छा मैच देखने के साथ ही अपने देश को जीतते हुए देखना चाहते हैं. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में भारत और पाकिस्तान में पोस्ट की बहार सी आ गई है. हालांकि मैच का परिणाम क्या होगा वह तो देखने वाली बात होगी लेकिन अभी रोमांच अपने चरम पर है.
इसे भी पढ़ें- Shahrukh Khan का नया ‘ऐड’ देखा क्या, Social Media में हो रहा है वायरल….