Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, KL Rahul समेत इन 7 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

Team india

Image Credit: Patrika

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का चयन हुआ है। इसमें हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया हैं। इस बार टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अब तक इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए हैं। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में शामिल हैं। 2022 में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी। उस टीम के सात खिलाड़ियों को इस बार मौका नहीं दिया गया है।

केएल राहुल हुए टीम से बाहर
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है। इनमें से राहुल 2022 टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल थे। वह उससे पहले 2021 में भी थे। दोनों बार राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह दोनों टी20 वर्ल्ड कप में फेल हो गए थे। उनके खिलाफ यही रिकॉर्ड गए हैं।

राहुल के अलावा रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का भी पत्ता कट गया। वह इस बार आईपीएल में अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं। अश्विन विकेट लेने के लिए तरस रहे हैं। लेकिन अश्विन टेस्ट में अभी भी टीम के नंबर-1 स्पिनर हैं। 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार और दीपक हुड्डा भी इस बार टीम में जगह नहीं बना पाए। इनमें से शमी चोट के कारण बाहर हैं। अगर शमी फिट होते तो उनका खेलना लगभग तय था।

टीम की बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्य कुमार यादव के कंधो पर होगी। वहीं तेज़ गेंदबाजी के विकल्प जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के कंधो पर होंगी। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी में टीम ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का चयन किया है। ऑलराउंडर की भूमिका में उपकप्तान हार्दिक पंड्या, शिवम् दुबे, रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं विकेटकीपर के नाम पर पहली बार टीम में संजू सैमसन और ऋषभ पंत का चयन हुआ। इन सबके अलावा टीम में 4 रिज़र्व खिलाड़ियों को भी रखा गया है। जिसमें शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान को रखा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें :- Rohit Sharma के जन्मदिन पर जानें इनके 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें :- चेन्नई के जीतते ही धोनी ने बनाया महारिकॉर्ड, रोहित-कोहली को भी…

Exit mobile version