खेल समाचार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI Series के लिए Team India में बड़ा बदलाव, जानें कब खेले जाएंगे वनडे मैच

ByNI Sports Desk,
Share
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI Series के लिए Team India में बड़ा बदलाव, जानें कब खेले जाएंगे वनडे मैच
नई दिल्ली | IND vs SA ODI Series: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के बाद 19 जनवरी से वनडे सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ दो-दो हाथ करेंगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव किए हैं। ऐसे में भारतीय टीम में दो खिलाड़ियों को वनडे में खेलने का मौका मिलेगा। ये भी पढ़ें:- IND vs SA: शतक से दूर विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट में राहुल द्रविड़ का तोड़ा रिकॉर्ड इनको मिलेगा मौका और ये नहीं खेल पाएंगे मुकाबलें IND vs SA ODI Series: भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर बेंगलुरु में कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था। ऐसे अब उनकी जगह ऑफ स्पिनर जयंत यादव (Jayant Yadav) को वनडे टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मोहम्मद सिराज के बैक-अप के तौर पर तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini ) को भी वनडे टीम में मौका दिया है। बता दें कि, मोहम्मद सिराज भी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण केपटाउन में चल रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं। ये भी पढ़ें:- योगी सरकार में लगी इस्तीफों की झड़ी! अब सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र जानें कब खेले जाएंगे वनडे मैच  - IND vs SA ODI Series - पहला वनडे 19 जनवरी को ( बोलैंड पार्क, पार्ली) - दूसरा वनडे 21 जनवरी को ( बोलैंड पार्क, पार्ली) - तीसरा वनडे 23 जनवरी को ( न्यूलैंड्स, केप टाउन) ये भी पढ़ें:- Youth Day Special : स्वामी विवेकानंद को पहले से पता था कि कब होगी मौत, आज भी है रहस्य…
Published

और पढ़ें