राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing-11

Team India

टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप सुपर-8 अभियान कल से शुरू करेगी। पहले मुकाबले में टीम इंडिया अफगानिस्तान का सामना करेगी। इस मैच की Playing-11 पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। क्योंकि टीम इंडिया (Team India) यह मैच वेस्टइंडीज में खेलेगी। ग्रुप-ए के सभी मुकाबले टीम इंडिया (Team India) ने न्यूयॉर्क में खेले थे, जहां की पिच पूरी तरह से गेंदबाजों के लिए मददगार रही है।

टीम इंडिया (Team India) अफगानिस्तान के खिलाफ T20 World Cup के सुपर-8 के पहले मुकाबले में सबकी नजरें विराट कोहली के बल्ले पर होगी। वहीं, स्पिनर कुलदीप यादव भी Playing-11 में जगह बनाने को बेताब होंगे। भारत ग्रुप स्टेज की टीम में कोई बदलाव नहीं करेगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। टूर्नामेंट की शुरूआत में कप्तान रोहित शर्मा ने चार ऑलराउंडर्स को Playing-11 में शामिल किया। न्यूयॉर्क में गेंदबाजों की मददगार पिच पर यह रणनीति भारत के लिये कारगर भी साबित हुई। ऐसे में क्या वेस्टइंडीज की पिचों पर कप्तान कुछ बदलाव करेंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।

टीम इंडिया (Team India) के दो प्रैक्टिस सेशन को देखें तो पिच से स्पिनरों को मदद मिलने के कारण कुलदीप का दावा मजबूत नजर आ रहा है। केनसिंग्टन ओवल के आसपास ठंडी हवाओं से पावरप्ले में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलने की संभावना है। भारतीय फैंस की नजरें कोहली पर भी होंगी, जो अभी तक इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वेस्टइंडीज में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

प्लेइंग-11 में यशस्वी जायसवाल को शामिल किया जा सकता है, लेकिन सवाल यह है कि वह टीम में किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। भारत के स्टार टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अमेरिका के खिलाफ अपने अंदाज के विपरीत खेलकर रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में कमाल कर रहे हार्दिक पंड्या बल्ले से कामयाब नहीं हुए हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप के प्रदर्शन में मैच टू मैच निखार आया है और वह जसप्रीत बुमराह का बखूबी साथ दे रहे हैं। स्पिनरों की मददगार पिच पर अक्षर और जडेजा भी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें :-

कप्तानी से इस्तीफा देंगे केन विलियमसन, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी ठुकराया

पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें