खेल समाचार

महिलाओं के शरीर दिखते हैं उन्हें क्रिकेट खेलने की इजाजत नहीं दे सकते, तालिबान के इस बयान पर बवाल के बाद भड़का...

Share
महिलाओं के शरीर दिखते हैं उन्हें क्रिकेट खेलने की इजाजत नहीं दे सकते, तालिबान के इस बयान पर बवाल के बाद भड़का...
नई दिल्ली | T20 World cup 2021 के पहले क्रिकेट के साथ ही अफगानिस्तान में हुआ सत्ता स्थानांतरण भी काफी चर्चा में है. एक ओर जहां दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से क्रिकेट के इस महाकुंभ का इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी ओर अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से खेलों पर संकट गहराता जा रहा है. हालांकि तालिबान की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि उन्हें क्रिकेट पसंद है. इसके साथ ही तालिबानी नेताओं की ओर से ये भी कहा गया है कि उनकी मर्दों की टीम खेलेगी और इसके लिए वो खिलाड़ियों के साथ ही बोर्ड को हर संभव मदद करेंगे.  दूसरी ओर महिलाओं के खेलने को लेकर तालिबान नेता और प्रवक्ता अहमदुल्लाह वासिक ने कई विवादित बयान दिये गये थे. अब इसपर आस्ट्रेलिया की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.

रद्द कर सकता है एकमात्र टेस्ट मैच

T20 World cup 2021 :  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से कहा गया है कि वो दुनिया भर में महिलाओं के क्रिकेट पर विशेष महत्व देता है. बोर्ड ने कहा कि हमारा मानना है कि खेल पर हर तरह से महिलाओं का भी समान अधिकार होना चाहिए. तालिबान द्वारा दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कहा कि यह बिल्कुल भी सही नहीं है और उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खेल मंत्री रिचर्ड कोलबेक ने कहा भी अपने संबोधन के दौरान इसकी निंदा की थी और कार्रवाई करने की मांग की थी. ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया कि यदि महिला क्रिकेट को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा तो फिर अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच की मेजबानी रद्द करने के अलावा उनके पास कोई और उपाय नहीं होगा. इसे भी पढें- ’जेठालाल’ शो में ’बबीता जी’ पर डाल रहे डोरे, रीयल लाईफ में उनके बेटे ‘टप्पू’ को दिल दे बैठी बबीता जी, दोनों के बीच चल रहा बहुत कुछ T20 World cup 2021

क्या कहा था तालिबान ने

तालिबान की ओर से अहमदुल्लाह वासिक ने कहा था क्रिकेट में इस तरह के हालात होते हैं जिसमें मुंह और शरीर को पूरी तरह नहीं ढका जा सकता. उन्होंने कहा कि इस तरह से महिलाओं का प्रदर्शन करने की इजाजत इस्लाम नहीं देता.वासीक ने कहां की आज के समय में सब कुछ कैमरे में होता है ऐसे में हम अपनी महिलाओं को इस तरह से लोगों के सामने पेश नहीं कर सकते. इसलिए महिलाओं का क्रिकेट खेलना जरूरी नहीं है. वासिक ने कहा था कि हम ऐसे कोई खेल को बढ़ावा नहीं देते हैं जिसमें महिलाओं के शरीर का प्रदर्शन हो. इसे भी पढें- Cheque rule change : अगले महीने से इन बैंकों की चेक बुक काम नहीं करेगी, 1 अक्टूबर, 2021 से लागू होगें नए नियम
Published

और पढ़ें