खेल समाचार

'वो' एक नहीं 'दो' थे जिन्होंने Virat Kohli की कप्तानी की BCCI से की थी शिकायत...

Share
'वो' एक नहीं 'दो' थे जिन्होंने Virat Kohli की कप्तानी की BCCI से की थी शिकायत...
नई दिल्ली | Virat Kohli T20 Worldcup : T20 वर्ल्ड कप के पहले विराट कोहली ने ऐलान कर दिया है कि वे इस प्रतियोगिता के बाद T20 क्रिकेट की कप्तानी नहीं करेंगे. विराट कोहली के अचानक से लिए गए इस निर्णय के बाद से घमासान मचा हुआ है. प्रशंसकों को अभी तक यह बात समझ नहीं आ रही कि आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी बनी की कोहली वर्ल्ड कप के पहले इस तरह का ऐलान करना पड़ा. हिंदी समचार एजेंसी भाषा की खबर के अनुसार चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्र अश्विन दो ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने BCCI के सामने विराट कोहली की शिकायत की थी. दोनों ही खिलाड़ी विराट कोहली की कप्तानी और अकेले निर्णय लेने की आदत से परेशान थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी हार के बाद उन्होंने बीसीसीआई से कोहली की शिकायत की थी. Virat Kohli T20 Worldcup :

कोहली ने बताया था वर्क लोड को कारण

Virat Kohli T20 Worldcup : हालांकि इस संबंध में विराट कोहली ने स्पष्ट तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया था. विराट कोहली ने कहा था कि वह अब प्रदर्शन की पर ध्यान देना चाहते हैं. कोहली ने ये भी कहा था कि कप्तानी छोड़ने के बाद उनका वर्कलोड कम होगा जिसके बाद वह अपने खेल पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे. यहां बता दें कि विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप के बाद का पानी छोड़ने का निर्णय लिया है लेकिन वह T20 क्रिकेट खेलते रहेंगे. विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के साथ ही इस बार अपनी फ्रेंचाइजी के लिए आखिरी बार आरसीबी की कप्तानी करने का भी ऐलान किया था. इसे भी पढ़ें - पंजाबः भस्मासुरी राजनीति

क्या कहा था जय शाह

Virat Kohli T20 Worldcup : BCCI अध्यक्ष जय शाह ने विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के निर्णय के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि पिछले 6 महीने से इस विषय में बात हो रही थी. जय शाह ने कहा था कि गोली खुद नहीं चाहते कि उनके ऊपर किसी भी तरह का अतिरिक्त दबाव बने. हालांकि जय शाह द्वारा भी खिलाड़ियों द्वारा की गई शिकायत का कोई जिक्र नहीं किया गया था. विराट कोहली के प्रशंसक अभी भी इस उम्मीद में है कि कोहली वर्ल्ड कप में कुछ कमाल कर दिखाया और आगे भी कप्तानी करते हुए नजर आएं. इसे भी पढ़ें- मां की अस्थियां विसर्जित करने गया था बेटा, BAR में शराब पीकर सो गया फिर…
Published

और पढ़ें