Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

3 मैच खेलकर भी कुछ भी नहीं कर पाया टीम इंडिया का ये खिलाडी, बाहर…

Team India

Image Credit: BCCI

T20 World Cup 2024: कल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया अमेरिका (USA) को 10 गेंदें बाकी रहते 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के Super-8 दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। और टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को मात देकर टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाई है। टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा है, जो मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में 3 मैच खेलकर भी कुछ नहीं कर पाया है।

टीम इंडिया (Team India) के इस खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीनों मैच खेले हैं। और अभी तक तीन मैच खेलकर न तो कोई रन बना पाया है, न कोई विकेट ले पाया है, न कोई कैच ले पाया है। भारत का ये खिलाड़ी रवींद्र जडेजा है। रवींद्र जडेजा अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ भी कारनामा नहीं कर पाए हैं।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में 3 मैचों के दौरान सिर्फ एक ही मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला है। जडेजा (Ravindra Jadeja) पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे और पहली ही गेंद पर आउट हो गए। जडेजा (Ravindra Jadeja) को आयरलैंड और अमेरिका के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला था। वहीं, फील्डिंग के दौरान भी एक भी रन आउट और एक भी कैच नहीं पकड़ पाए हैं।

अमेरिका (USA) के खिलाफ खेले गए मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को एक भी ओवर फेंकने का मौका नहीं दिया। जडेजा ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 2 ओवर फेंकते हुए 10 रन दिए थे। इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। आयरलैंड के खिलाफ मैच में जडेजा ने 1 ओवर में 7 रन दिए थे। इस मैच में भी विकेट नहीं ले पाए। ऐसे में जडेजा को खराब प्रदर्शन के कारण आने वाले मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर भी होना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें :-

ICC रैंकिंग में बड़ा बदलाव, 39 साल का प्लेयर नंबर-1…

मैच के बाद बुमराह का इंटरव्‍यू लेने पहुंची वाइफ संजना, पूछा डिनर…

Exit mobile version