nayaindia इस वर्ष भी IPL का आगाज UAE में होगा..10 अक्टूबर को होगा फाइनल - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
खेल समाचार

इस वर्ष भी IPL का आगाज UAE में होगा..10 अक्टूबर को होगा फाइनल

Share

mumbai: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी आई है। जब कोरोना के कारण IPL को स्थगित करना पड़ा तो कई क्रिकेट फैन मायूस हो गए थे। बायोबबल में कोरोना वायरस की एंट्री होने के बैद IPL के बचे हुए मैचों को स्थगित किया गया था। IPL के स्थगित होने के बाद कुछ खिलाड़ी संक्रमित भी पाये गए थे। पिछले साल की तरह इस बार भी IPL के मैच यूएई में कराए जाएंगे। पहले ये खबर थी कि IPL के मैच इंग्लैंड में कराए जाएंगे।लेकिन अब BCCI ने स्पष्ठ कर दिया है कि आइपीएल के बचे हुए मैच यूएई में होंगे। और फाइनल 10 अक्टूबर को होगा।

इसे भी पढ़ें Breaking News: 1 जुलाई से होगी 12वीं के परीक्षा, ये होगा प्रारूप

BCCI  दूसरे सीजन में 10 डबल हेडर मैच कराएगी

स्पोर्ट्स टुडे ने दावा किया है कि IPL 2021 का आगाज 19 या 20 सितंबर से हो सकता है, वहीं फाइनल मैच यूएई में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। स्पोर्ट्स टुडे ने ये भी दावा किया कि BCCI दूसरे सीजन में 10 डबल हेडर मैच कराएगी। मतलब 10 दिन ऐसे होंगे जब एक दिन में दो मैच आयोजित होंगे। ऐसी खबरें थी कि बीसीसीआई और ईसीबी के बीच इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज का शेड्यूल बदलने की बात चल रही हैं। ये सब आईपीएल 2021 के लिए विंडो बनाने के लिए हो रहा था लेकिन दोनों बोर्ड के बीच बात नहीं बन पाई। इसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यूएई में आयोजित करने का फैसला किया है।

इंग्लैंड सीरीज के बाद होंगे आयोजित

इंडिया टुडे के हिसाब से बीसीसीआई भारत की इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के खत्म होने के बाद आईपीएल को आयोजित करेगा। ये सीरीज 14 तारीख को खत्म होगी। जिसके बाद 15 तारीख तक सभी खिलाड़ी क्वारंटाइन में रहेंगे। बीसीसीआई और ईसीबी के बीच बातचीत चल रही हैं कि इंग्लैंड और भारत की 5 मैच की सीरीज में कुछ बदलाव हों लेकिन अभी दोनों में से किसी भी बोर्ड ने कोई ऑफिसियल लेटर नहीं दिया है।

कोरोना से हारा था आईपीएल

बता दें कि आईपीएल 2021 को इसी महीने की 4 तारीख को कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण स्थगित कर दिया गया था। टीमों के बायों-बबल में खिलाड़ी और स्टॉफ सदस्य लगातार इस महामारी से संक्रमित हो रहे थे। भारत में भी कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा 4 लाख के पार चला गया था, लेकिन आज एक राहत की खबर सामने आई की देश में 40 दिन में पहली बार 2 लाख से कम कोरोना केस आए।

आईपीएल का पिछला सीजन यूएई में हुआ था

बता दें कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 का पिछला सीजन भी यूएई में आयोजित हुआ था। उस वक्त भी भारत में कोरोना के मामले काफी ज्यादा थे। इस बार आईपीएल का आगाज भारत में हुआ लेकिन 29 मैचों के बाद ही इसे स्थगित करना पड़ा। कई टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। आईपीएल के स्थगित होने से बीसीसीआई को बड़े नुकसान का डर था। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि अगर बीसीसीआई के बचे हुए मैच नहीं हो पाए तो बोर्ड को 25 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है। हालांकि अब रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच आयोजित करने का पूरा इंतजाम कर लिया है। जल्द ही इसका शेड्यूल भी सामने आ सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + fourteen =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें