खेल समाचार

Tokyo Olympic 2021 hockey : कप्तान रानी का छलका दर्द, कहा- हमला और जातिसूचक गाली देने भारतीय नहीं हो सकते ...

Share
Tokyo Olympic 2021 hockey : कप्तान रानी का छलका दर्द, कहा- हमला और जातिसूचक गाली देने भारतीय नहीं हो सकते ...
नई दिल्ली | Tokyo Olympic 2021 hockey : टोक्यो ओलंपिक में भारत का नाम रौशन करने वालेी बेटी के साथ हाल में कुछ ऐसा हुआ जिससे देश का सर शर्मिंदा हो गया. जानकारों के अनुसार अर्जेंटिना के साथ हुए मुकाबले में हार के बाद भारतीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार के घऱ पर कुछ असमाजिक लोगों ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं लोगों ने उन्हें जातिसूचक गालियां दे दी. अब इस पूरे घटना क्रम पर देशभर में गुस्से और नाराजगी का माहौल है. अब इस मामले में भारतीय ह़ॉकी टीम की कप्तानी करने वाली रानी ने कथित जातिवादी अपशब्दों की निंदा की और इन्हें शर्मनाक करार दिया. रानी ने वंदना के परिवार के खिलाफ कथित जातिवादी अपशब्दों पर कहा कि ये कितना शर्मनाक है. बता दें कि वंदना ने ओलंपिक के दौरान चार गोल किये थे. इसके साथ ही वंदना अपने पिता की मृत्यू की खबर पाकर भी टीम के साथ बनी रहीं थी . उन्होंने कहा था कि वे अपने पिता की इच्छा के लिए खेलने के लिए रूकी थी. कप्तान रानी ने कहा हमला और जातिसूचक गाली देने भारतीय नहीं हो सकते. Tokyo Olympic 2021 hockey :

अलग-अलग स्थानों से आकर भी भारत के लिए खेलते हैं

Tokyo Olympic 2021 hockey :  कप्तान रानी वंदना के साथ ही नजर आईं और उन्होंने इस घटना की खुलकर आलोचना की. उन्होंने वर्चुअल कांफ्रेंस में कहा कि जो कुछ हुआ, वह बहुत खराब है. हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये इतनी कड़ी मेहनत करते हैं. इस तरह धर्म, जाति के आधार पर भेदभाव करना बंद कीजिए क्योंकि हम इन सभी चीजों से ऊपर काम करते हैं. बता दें कि भारतीय महिला टीम कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में ग्रेट ब्रिटेन से 3-4 से हारकर चौथे स्थान पर रहीं थी. रानी ने कहा कि हम भारत के विभिन्न हिस्सों से आते हैं, विभिन्न धर्मों के हैं. लेकिन जब हम यहां आते हैं तो हम भारत के लिये काम करते हैं. लोगों का इस तरह का व्यवहार शर्मनाक है. इसे भी पढें - Good News : जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल-डोज़ कोविड वैक्सीन को भारत में मिली मंजूरी

ज्यादा दलित खिलाड़ी हैं इसलिए हार गई टीम

Tokyo Olympic 2021 hockey :  रानी ने कहा कि ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया, हालांकि हमने पदक नहीं जीता. इसलिये उन्हें इन लोगों से सीख लेनी चाहिए. अगर हम भारत को हॉकी का देश बनाना चाहते हैं तो हमें सब लोगों की जरूरत है. खबरों के अनुसार दो व्यक्तियों ने वंदना के रोशनाबाद में स्थित घर के बाहर पटाखे फोड़े और हंसी उड़ाते हुए डांस किया. जब वंदना के परिवार के कुछ सदस्य आवाज सुनकर बाहर आये तो दो व्यक्ति उनके खिलाफ जातिवादी टिप्पणी करते हुए भाग गये. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार उन्होंने कहा कि टीम इसलिये हारी क्योंकि इसमें काफी ज्यादा दलित खिलाड़ी हैं. रानी ने उम्मीद जतायी कि लोग इस घटना से सबक सीखेंगे और भविष्य में इस तरह की चीजें नहीं होंगी. इसे भी पढें- हम नहीं सुधरेंगे ! मास्क ना पहनने पर पुलिसकर्मियों ने रोका तो कर दिया हमला, 3 गिरफ्तार
Published

और पढ़ें