खेल समाचार

Tokyo कुश्ती फाइनल में सोना जीतने के लिए रूस के यूगुईव ज़ावुरी से भिड़ेंगे भारत के रवि कुमार दहिया, दीपक पूनिया सेमीफाइनल हारे

Share
Tokyo कुश्ती फाइनल में सोना जीतने के लिए रूस के यूगुईव ज़ावुरी से भिड़ेंगे भारत के रवि कुमार दहिया, दीपक पूनिया सेमीफाइनल हारे
टोक्यो | ravi dahia final match  भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया ने भारत के लिए चौथा ओलंपिक पदक पक्का कर दिया है। अब वे फाइनल में पहुंच चुके हैं और वहां उनका मुकाबला रूस के यूगुईव जावुरी से होगा।  उनका फाइनल मुकाबला पांच अगस्त दोपहर बाद होगा। दूसरे सेमीफाइनल में भारत के दीपक कुमार यूएसए के पहलवान के सामने तीन मिनट भी नहीं टिक पाए। यूगुईव ज़ावुरी ने सेमीफाइनल में ईरान के अत्रिनगरची रज़ा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। लेकिन जिस तरह से सेमीफाइनल में बुरी तरह पिछड़ने के बाद रवि कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी को बुरी तरह पछाड़ा उससे तय है कि भारत आसानी से ravi dahia final match गोल्ड मैडल जीत लेगा। आपको बता दें कि रवि कुमार ने 57 किलो वर्ग की कुश्ती के पुरुष फ्रीस्टाइल मुकाबले में कजाखस्तान के नुरइस्लाम सनायेव से जीतकर फाइनल में प्रवेश पाया है। अब भारत का चौथा ओलंपिक मैडल पक्का हो गया है। इससे पहले दीपक पुनिया और रवि ने यहां जारी टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के अपने-अपने भार वर्गो में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। जबकि महिला पहलवान अंशु मलिक (57 किग्रा) को ओपनिंग राउंड में हार गई थी। India Wrestling Semi Final

देश को मिला एक और मैडल, रवि कुमार फाइनल में पहुंचे, आज तय होगा रंग

रवि ने पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के 1/4 फाइनल मुकाबले में बुल्गारिया के गिओरजी वांगेलोव को 14-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पहलवान दीपक ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रीस्टाइल 86 किग्रा के 1/4 फाइनल मैच में चीन के जुशेन लीन को 6-3 से पटखनी देकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया था। रवि का सेमीफाइनल में मुकाबला कजाखस्तान के नुरइस्लाम सनायेव से हुआ। जहां उसने छह मिनट के इस खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला अपने नाम ​कर लिया। पहले रवि अपने खेल में पिछड़ गए थे, लेकिन उन्होंने प्रतिद्वंद्वी कजाखस्तानी पहलवान के कंधे मेट पर टिकाकर उसे चारों खाने चित कर दिया। इससे पहले रवि ने ओपनिंग बाउट में कोलंबिया के ऑस्कर टाइगरेरोस को 13-2 से हराया था। उन्होंने यह बाउट टेकनीकल सुपेरिओरिटी के द्वारा जीती। और टोक्यो में पदक की उम्मीद को हकीकत में बदल दिया। Lovlina Won Bronze Medel Tokyo Olympics 2020: महिला बॉक्सिंग में भारत की लवलीना ने रचा इतिहास, टोक्यो ओलंपिक में जीता मेडल इससे पहले, राउंड-16 के बाउट में दीपक ने नाइजीरिया के एकेरेकेमे ओगिओमोर को 12-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी। इस बीच, अंशु को अपने पहले मुकाबले में दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता बेलारूस की इरिना कुराचकीना के हाथों 2-8 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अगर इरिना फाइनल पहुंचने में सफल रही तो अंशु के पास रीपेज रूट के जरिए दोबारा प्रवेश करने का अवसर रहेगा। अंशु ने अप्रैल में एशियन ओलंपिक क्वालीफायर्स के दौरान टोक्यो 2020 का कोटा हासिल किया था।
Published

और पढ़ें