खेल समाचार

Tokyo Olympics 2020: भारत की अच्छी शुरूआत, नीरज चोपड़ा जेवेलिन थ्रो के फाइनल में, जागी पदक की आस

Share
Tokyo Olympics 2020: भारत की अच्छी शुरूआत, नीरज चोपड़ा जेवेलिन थ्रो के फाइनल में, जागी पदक की आस
नई दिल्ली | Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में आज भार की शानदार शुरूआत हुई। जेवेलिन थ्रो (Javelin Throw) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Qualifies Final) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाकर भारत को एक और पदक की आस दिलाई है। वहीं दूसरी ओर, जैवलीन थ्रो में भारत के शिवपाल सिंह क्वालिफाइंग राउंड में ही बाहर हो गए हैं। अपने तीसरे प्रयास में भी शिवपाल सिंह 75 मीटर का स्कोर भी नहीं हासिल कर पाए। ये भी पढ़ें:- India vs Belgium hockey semifinal : टूटा गोल्ड का सपना, लेकिन लोगों ने कहा- जीते या हारे खिलाड़ी हैं हमारे .. नीरज चोपड़ा का क्वालीफिकेशन में शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने पहली कोशिश में 86.65 मीटर का थ्रो किया और क्वालीफिकेशन मार्क को पार करते हुए फाइनल (Neeraj Chopra Qualifies Final) में पहुंच गए। नीरज चोपड़ा टॉप पर रहे, जबकि वेटर दूसरे स्‍थान पर रहे। वहीं पाकिस्‍तान के अरशद नदीम 85.16 मीटर के साथ तीसरे स्‍थान पर रहे। ये भी पढ़ें:- Hockey में Semi-Final में हार के बाद भी भारतीय टीम जीत सकती हैं मेडल, PM Modi ने भी देखा मैच आपको बता दें कि, मैंस जेवेलिन थ्रो में 83 मीटर थ्रो क्वालीफिकेशन मार्क रखा गया है जिसे नीरज चोपड़ा ने पार कर लिया। बता दें कि, भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में दो मेडल एक सिल्वर और दूसरा ब्राॅन्ज जीत लिए हैं। इसी के साथ लवलीना बोरेगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया। ये भी पढ़ें:- टेस्ट सीरीज से पहले लगा भारतीय टीम को बड़ा झटका, मयंक अग्रवाल हुए बाहर – अब यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
Published

और पढ़ें