खेल समाचार

भारत के दूसरे पदक का इंतजार जारी

ByNI Desk,
Share
भारत के दूसरे पदक का इंतजार जारी
Tokyo olympics second medal टोक्यो। ओलंपिक में भारत को पहला पदक पहले ही दिन मिल गया लेकिन दूसरे पदक का इंतजार तीसरे दिन भी जारी रहा। भारत को पहला पदक दिलाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू वापस भारत लौट आई हैं लेकिन भारत को दूसरा पदक नहीं मिला है। टोक्यो ओलिंपिक में तीसरा दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा। महिला हॉकी में टीम इंडिया को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। जर्मनी ने भारत को 2-0 से हराया। टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल पुरुषों के एकल मुकाबले के तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं, जबकि मनिका बत्रा को तीसरे राउंड के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पुरुष मुक्केबाजी के 75 किलोग्राम की श्रेणी में भारत के आशीष कुमार को चीन के एरबिएके तुओहेता ने हरा दिया। भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया से हारकर बाहर हो गई। कोरिया ने लगातार तीन सेट जीतकर मैच 6-0 से अपने नाम कर लिया। Read also जासूसी के मुद्दे पर संसद में हंगामा तलवारबाजी में भारत की भवानी देवी भी मेडल की होड़ से बाहर हो गई हैं। टेनिस के पुरुषों के एक मुकाबले में भारत के सुमित नागल को दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के डेनिल मेदवेदेव के खिलाफ दूसरे राउंड के मैच में 2-6, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। शूटिंग में भारत को कई निशानेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन, अब तक ज्यादातर ने निराश किया है। मेंस स्कीट इवेंट में भारत के दोनों शूटर अंगदवीर सिंह बाजवा और मेराज अहमद खान फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके। Tokyo olympics second medal
Published

और पढ़ें