नई दिल्ली | Omympic Gold Neeraj chopra : टोक्यो ओलंपिक 2021 में शानदार प्रदर्शन कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा इन दिनों खूब चर्चा में है. सोशल साइट से लेकर न्यूज़ चैनलों में सिर्फ और सिर्फ नीरज चोपड़ा ही छाए हुए हैं. हाल ही में नीरज चोपड़ा ने एक निजी चैनल में दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें ज्यादा अंग्रेजी नहीं आती. इसके साथ ही नीरज ने यहां तक कह दिया कि हिंदी में बात करने में कैसी शर्म है भाई. घर से दिया पूरा वाक्या तब हुआ जब एक इंटरव्यू के दौरान एंकर ने उनसे अंग्रेजी में सवाल पूछा था. इसी का जवाब देते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा कि भाई हिंदी में सवाल पूछने में कैसी शर्म.
हिंदी को सपोर्ट करना चाहिए, हम भारत में रहते हैं..
Omympic Gold Neeraj chopra : दरअसल, ऊपर लिखा गया नीरज चोपड़ा का यह बयान काफी पुराना है. अंग्रेजी के ऊपर एक सवाल पूछने पर उन्होंने साफ तौर पर इस बात को स्वीकार कर लिया उन्हें अंग्रेजी उतनी नहीं आती. नीरज ने कहा कि हम भारत में रहते हैं और हमारी राष्ट्रभाषा भी हिंदी है ऐसे में हमें हिंदी को सपोर्ट करना चाहिए. नीरज में अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं हर किसी के साथ ऐसा ही हूं. उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में कुछ भी छिपा हुआ नहीं है. हालांकि नीरज चोपड़ा ने इतना जरूर कहा कि उन्हें लंबे बाल रखने का शौक है लेकिन कई बार घर वालों की डांट के कारण बाल कटवाने पड़े हैं.
इसे भी पढ़ें- प्रेगनेंसी बाइबल में करीना ने किये कई खुलासे, लिखा- बार-बार मेरे ब्रेस्ट प्रेस कर मिल्क…
ये नहीं कहता की इंग्लिश मत सीखो
Omympic Gold Neeraj chopra : नीरज चोपड़ा ने कहा कि हम हिंदुस्तान में रहते हैं तो हम सभी को हिंदी आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सबको इंग्लिश भी सीखनी चाहिए. क्योंकि आज के समय में यह जरूरत बन गई है. हालांकि एक बार फिर से उन्होंने हिंदी का पक्ष लेते हुए कहा कि हिंदी बोलने वालों के साथ भेदभाव करना किसी भी मायने में सही नहीं है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर के देशों में वहां की भाषा बोली जाती है और इसे बोलकर लोग आनंदित और गौरवान्वित महसूस करते हैं.
इसे भी पढ़ें- देश में नीचे जाकर फिर ऊपर आया Corona ग्राफ, एक ही दिन में फिर 38 हजार पार हुए नए Positive Case