Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मैनचेस्टर सिटी ने भारत में ट्रेबल ट्रॉफी दौरे की शुरुआत की

Treble Trophy :- मैनचेस्टर सिटी ने भारत में अपने ट्रेबल ट्रॉफी दौरे की शुरुआत कोच्चि में की। चार ट्रॉफियां – प्रीमियर लीग ट्रॉफी, एफए कप और यूईएफए चैंपियंस लीग ट्रॉफी – यूईएफए सुपर कप के साथ फुटबॉल के दीवाने शहर कोच्चि में पहुंचीं और उनके साथ मैनचेस्टर सिटी लीजेंड, नेदुम ओनोहा भी थे। ट्रॉफियां अब मुंबई शहर में जाएंगी, जो मैनचेस्टर सिटी के सिटी फुटबॉल ग्रुप (सीएफजी) क्लब, मुंबई सिटी एफसी के सहयोगी क्लब का घर है। (आईएएनएस)

Exit mobile version