nayaindia ट्रेवर पैनी बने वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की टीम के सहायक कोच - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
खेल समाचार| नया इंडिया|

ट्रेवर पैनी बने वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की टीम के सहायक कोच

सेंट जोंस (एंटीगा)। वेस्टइंडीज ने टेवर पैनी को दो साल के लिए अपनी क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। वह हालांकि सिर्फ वनडे और टी-20 में ही टीम के साथ रहेंगे।

51 साल का यह खिलाड़ी दो जनवरी से टीम के साथ जुड़ेगा और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम की मदद करेगा। दोनों टीमों को सात से 19 जनवरी के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

पैनी ने कहा, “मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मुझे बेहतरीन खिलाड़ियों और केरन पोलार्ड तथा फिल सिमंस के साथ काम करने का मौका दिया गया है। मैंने बीते कुछ वर्षो में कुछ अच्छी टीमों के साथ काम किया है और कैरिबियन मेरे लिए घर की तरह है क्योंकि मैं काफी हद तक कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) से जुड़ा रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “हमारे सामने दो टी-20 विश्व कप हैं (आस्ट्रेलिया में 2020 और भारत में 2021) और मेरी कोशिश रहेगी की मैं हर किसी को सुधार करने में मदद कर सकूं और इतना बेहतर कर सकूं कि हम आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट जीत सकें।” पैनी कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं। वह श्रीलंका के मुख्य कोच, भारत के फील्डिंग कोच और नीदरलैंडस के सलाहकार रह चुके हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब, डेक्कन चार्जर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच भी रह चुके हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
इंदौर का इंडेक्स हॉस्पिटल अब आयुष्मान योजना में उपचार नहीं कर सकेगा
इंदौर का इंडेक्स हॉस्पिटल अब आयुष्मान योजना में उपचार नहीं कर सकेगा