खेल समाचार

बेंगलुरू में होने वाली अल्ट्रा रनिंग चैंपियनशिप स्थगित

ByNI Sports Desk,
Share
बेंगलुरू में होने वाली अल्ट्रा रनिंग चैंपियनशिप स्थगित
बेंगलुरू। भारत की पहली अल्ट्रा रनिंग चैंपियनशिप को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। पारंपरिक मैराथन से लंबी और अधिक चुनौतीपूर्ण यह दौड़ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां 18 और 19 जुलाई को आयोजित की जानी थी। अल्ट्रा धावकों को 50 किमी, 100 किमी या इससे भी अधिक तय दूरी को छह घंटे, 24 घंटे या एक से अधिक दिनों में पूरी करनी होती है। अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा रनर संघ (आईएयू) इसकी वैश्विक संस्था है। आईएयू ने बयान में कहा, ‘‘भारत और विश्व स्तर पर कोरोना वायरस (कोविड-19) की वर्तमान स्थिति (लॉकडाउन) को देखते हुए हमने स्थानीय आयोजन समिति के साथ मिलकर ‘2020 आईएयू 24 आवर्स एशिया-ओसियाना चैंपियनशिप’ को स्थगित करने का फैसला किया है। बयान में कहा गया है, हम साल के आखिर में इसका आयोजन करने को लेकर स्थानीय आयोजन समिति के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम अपने एथलीटों, आयोजकों और महासंघों से जुड़े लोगों के स्वास्थ्य को गंभीरता से लेते हैं और भविष्य में भी सभी फैसले इसी को ध्यान में रखकर किये जाएंगे।
Published

और पढ़ें