ताजा पोस्ट

कोरोना के लक्षण दिखायी देने पर तुरंत संपर्क करें : शिवराज

ByNI Desk,
Share
कोरोना के लक्षण दिखायी देने पर तुरंत संपर्क करें : शिवराज
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखायी देने पर संबंधित नागरिकों से तत्काल नियंत्रण कक्ष या चिकित्सकों से संपर्क करने की अपील की है। चौहान ने नागरिकों के नाम जारी एक विशेष संदेश में कहा कि राज्य सरकार का पूरा अमला कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है। इसमें प्रत्येक नागरिक का सहयोग भी जरुरी है। वे लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें और अपने घरों से नहीं निकले। यदि किसी भी व्यक्ति को इस दौरान कोराेना के प्रारंभिक लक्षण दिखायी दें तो वे तुरंत शासन प्रशासन को इसकी सूचना दें। ऐसा करने से उनके बेहतर इलाज में मदद मिलेगी। चौहान ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बढ़ायी जा रही हैं। अनेक मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं। लेकिन यदि इलाज के लिए कोई व्यक्ति देर से आता है, तो इलाज में समय लगता है। उन्होंने कोरोना से लड़ने की प्रतिबद्धता जताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि हम इससे जरुर जीतेंगे।
Published

और पढ़ें