आज खास

Corona Update : देश में कोरोना का तांडव! भारत में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 2 लाख पार, 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा मौतें

ByNI Desk,
Share
Corona Update : देश में कोरोना का तांडव! भारत में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 2 लाख पार, 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा मौतें
नई दिल्ली। Corona Update : देश में कोरोना के चलते मौतों का तांडव शुरू हो गया है. कोरोना ( COVID 19 ) भारत में बीते एक साल से कहर बरपा रहा है, लेकिन इसकी दूसरी लहर के चलते सब बेकाबू हो गया है. भारत में बीते 24 घंटे में पहली बार 3 हजार से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं. ऐसे में भारत में कुल मौतों का आंकड़ा भी 2 लाख को पार कर गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, इस वायरस के संक्रमण से अब तक 2 लाख 1 हजार 187 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पिछले करीब एक हफ्ते से रोजाना तीन लाख से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. कोरोना से अब तक 1 करोड़ 79 लाख 97 हजार 267 लोग संक्रमित हो गए हैं. राहत की बात यह रही कि एक दिन में 2 लाख 61 हजार 162 मरीज ठीक हुए हैं. यह भी पढ़ें:- Corona Vaccination : 1 मई से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से Registration शुरू, जानें कैसे और कहां करें पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के रिकॉर्ड 3 लाख 60 हजार 960 नए मरीज मिले. इस दौरान संक्रमण से 3293 लोगों की मौत हुई. लगातार मौतों का सिलसिला बढ़ने से दुनिया में कोरोना के कारण हुई कुल मौतों के मामले में भारत चैथे स्थान पर आ गया है. सबसे अधिक मौतें अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको में हुई हैं. यह भी पढ़ें:- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना से हाहाकार! 24 घंटे में 121 लोगों की मौत, सरकार की बढ़ी चिंता देश में महाराष्ट्र, यूपी और दिल्ली का कोरोना से सबसे ज्यादा बुरा हाल है. महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के नए केसों की संख्या 60 हजार के पार दर्ज हो रही है. यहीं हालात राजधानी दिल्ली के है, यहां भी रोज 25 हजार के करीब केस आ रहे हैं. जबकि 350 से अधिक मौतें दर्ज की जा रही हैं. महाराष्ट्, दिल्ली और यूपी की तरह कोरोना संक्रमण अब राजस्थान में भी हावी होता जा रहा है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 121 लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं 16089 नए कोरोना संक्रमित सामने आए।
Published

और पढ़ें