कोलकाता। जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में आज एक आधिकारिक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे बंगाल के राज्यपाल जनदीप धनखड़ का रास्ता रोकते हुए बड़े पैमाने पर विवि के विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने काला झंडा दिखाया और ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए।
धनखड़ को पद्मपाल (पद्म या कमल, जो भाजपा का चिह्न है) बताने वाले पोस्टर लिए प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एक राज्यपाल के तौर पर निष्पक्षता दिखाने के मामले में वह असफल हुए हैं, साथ ही राज्यपाल के सीएए को समर्थन करने पर भी वे नाराज थे।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद धनखड़ के कार के परिसर में पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों ने उनकी कार को घेर लिया और नागरिकता संशोधन कानून को रद्द करने की मांग की और कहा कि देश को किसी भी भारतीय नागरिक रजिस्टर की जरूरत नहीं है।