ताजा पोस्ट

राजस्थान: CM Ashok Gehlot ने की 'Free Vaccination' की मांग, कहा- युवाओं से पैसे लेना उचित नहीं

ByNI Desk,
Share
राजस्थान: CM Ashok Gehlot ने की 'Free Vaccination' की मांग, कहा- युवाओं से पैसे लेना उचित नहीं
जयपुर। Rajasthan Free Vaccination : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट करके 18 साल से अधिक आयु वर्ग के युवाओं के लिए फ्री वैक्सीनेशन (Free Vaccination) की मांग की। फ्री वैक्सीन ना मिलने पर युवाओं का केन्द्र सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ेगा। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राज्यों द्वारा लगातार मांग करने के बाद केन्द्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के वैक्सीनेशन का फैसला किया है जिसका हम स्वागत करते हैं। साथ ही प्राइवेट सेक्टर को वैक्सीन लगाने की अनुमति देना भी स्वागत योग्य कदम है। इससे सक्षम लोग वैक्सीन खरीद कर लगवा सकेंगे एवं सरकार पर भार भी कम होगा। इसी के साथ मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से फिर अपील करता हूं कि हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना की भयावहता को देखते हुए बंगाल में रैलियां करना छोड़कर मेडिकल व्यवस्थाओं को ठीक करने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि, जितनी जल्दी हम अपनी व्यवस्थाएं ठीक कर लेंगे उतने ही अधिक लोगों की जान बचाई जा सकेंगी। केन्द्र सरकार रोगियों को दवाएं एवं ऑक्सीजन उपलब्ध करवाना एवं वैक्सीनेशन का काम जल्दी पूरा करना सुनिश्चित करे। यह भी पढ़ें:- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में टूटे अब तक के सभी रिकाॅर्ड, कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा साढे 14 हजार पार युवाओं से पैसे लेना उचित नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा करनी चाहिए। फ्री वैक्सीन ना मिलने पर युवाओं का केन्द्र सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ेगा। राज्यों में सभी आयुवर्ग के लोगों को एक ही मशीनरी (मेडिकल स्टाफ) वैक्सीन लगाएगी। ऐसे में यह उचित नहीं होगा कि युवाओं से पैसे लिए जाएं और बाकी को निशुल्क वैक्सीन लगाई जाए। केन्द्र सरकार को 60 वर्ष, 45 वर्ष एवं अब 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वैक्सीनेशन के लिए एक ही नीति अपनानी चाहिए। यह भी पढ़ें:- Corona Update : कोरोना से कोहराम! देश में नए संक्रमित 24 घंटे में 3 लाख 15 हजार के पार, 2100 से ज्यादा मौतें करना चाहिए निशुल्क वैक्सीनेशन मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घातक कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है एवं संक्रमितों की मृत्यु दर भी अधिक है। ऐसे में केन्द्र सरकार को वैक्सीन की कीमत का भार युवाओं पर ना डालकर तेजी से निशुल्क वैक्सीनेशन करना चाहिए। राज्यों पर अतिरिक्त भार, विकास कार्य होंगे प्रभावित मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोविड 19 के इस संकट में राज्यों पर अतिरिक्त भार पड़ने से आमजन को परेशानियां आएंगी एवं राज्यों में विकास कार्य भी प्रभावित होंगे। केन्द्र सरकार को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को भी फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा करनी चाहिए।
Published

और पढ़ें