राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मालदीव को 8-0 से रौंदकर भारत फाइनल में

Under-16 Championship :- ऐबिरलांग खारथंगमॉ और मोहम्मद अरबाश के दो-दो गोलों की मदद से भारत ने यहां चांगलिमथांग स्टेडियम में सैफ अंडर-16 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मालदीव को शुक्रवार को 8-0 से रौंद दिया। यह पूरी तरह से भारत के नियंत्रण का खेल था क्योंकि उसकी अंडर-16 टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जिसमें मोहम्मद अरबाश ने 62वें और 82वें मिनट में दो गोल किए और एबोरलांग खारथंगमॉ ने 77वें और 84वें मिनट में गोल किये। 

विशाल यादव, मोहम्मद कैफ, लेविस जांगमिनलुन और मानभाकुपर मलंगियांग ने एक-एक गोल किया, जिससे ब्लू क्लॉट्स ने शानदार दोपहर का आनंद उठाया। अब इस जीत का मतलब है कि भारत का अगला मुकाबला रविवार को फाइनल में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। ब्लू कोल्ट्स ने आधे समय तक 2-0 की बढ़त बना ली और छोर बदलने के बाद आधा दर्जन और गोल कर दिए। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें