मेलबर्न। वीनस विलियम्स (Venus Williams) इस सप्ताह न्यूजीलैंड (New Zealand) के ऑकलैंड (Auckland) में एक टूर्नामेंट के दौरान चोटिल (Injured) होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) से हट गई। सात बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन वीनस को पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड-कार्ड एंट्री (Wild-Card Entry) मिली थी, जो मेलबर्न पार्क (Melbourne Park) में उनका 22वां मेजर होता। ऑस्ट्रेलियाई ओपन ने शनिवार को कहा कि 42 वर्षीय वीनस 16 जनवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से हट गयी हैं। उन्होंने हालांकि चोट का विवरण नहीं दिया। (भाषा)
Tags :Sports news