खेल समाचार

गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे कप्तान विराट कोहली, मझधार में फंसी टीम - राहुल पर सबकी निगाहें

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे कप्तान विराट कोहली, मझधार में फंसी टीम - राहुल पर सबकी निगाहें
Virat Kohli On Duck : IND vs ENG | इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की शुरुआत अच्छी हुई थी। पहले इंग्लैंड को 183 पर ऑलआउट किया फिर जब बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का 97 रन तक भी विकेट नहीं दिया था। फिर लगातार अंतराल में विकेट गिरे। विराट कोहली नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में पहली ही गेंद पर आउट हो गए। विराट कोहली से इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी लेकिन भारतीय कप्तान गोल्डन डक पर पैवेलियन लौट गए। बड़ी बात ये है कि विराट कोहली का विकेट किसी और ने नहीं बल्कि महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने ही चटकाया। जेम्स एंडरसन की बाहर निकलती गेंद ने विराट को कुछ ऐसा चौंकाया कि उन्हें अपने आउट होने पर यकीन ही नहीं हुआ। Virat Kohli On Duck : Virat Kohli On Duck : नॉटिंघम टेस्ट में टीम इंडिया महज एक विकेट गंवाकर 100 के पार पहुंच गई थी लेकिन 41वें ओवर में जेम्स एंडरसन ने कुछ ऐसा किया कि भारतीय खेमे में खलबली ही मच गई। अपनी दूसरी गेंद पर उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को आउट किया और तीसरी गेंद पर वो भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट ले उड़े। विराट कोहली के खिलाफ जेम्स एंडरसन ने ऑफ स्टंप पर ही गेंद फेंकी जिसे भारतीय कप्तान छोड़ नहीं सकते थे। विराट कोहली ने उस गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन भारतीय कप्तान नाकाम रहे। गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और गेंद विकेटकीपर जोस बटलर के दस्तानों में समा गई। भारतीय कप्तान को यकीन ही नहीं हुआ कि वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए हैं और विराट को आउट करने के बाद जेम्स एंडरसन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसे भी पढ़े-  आधार कार्ड अपडेट: घरेलू कामगार, ड्राइवर, किरायेदार के आधार विवरण को कैसे सत्यापित करें Virat Kohli On Duck : विराट कोहली-एंडरसन की ‘जंग’ Virat Kohli On Duck : टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही विराट-एंडरसन की जंग का इंतजार सभी फैंस को था। विराट कोहली से जब पूछा गया कि वो एंडरसन का कैसे सामना करेंगे? तो इसपर भारतीय कप्तान ने कहा कि बल्लेबाजी करके। लेकिन टेस्ट सीरीज की पहली पारी में एंडरसन ने विराट को पहली ही गेंद पर निपटा दिया। बता दें एंडरसन ने विराट कोहली को साल 2014 में भी काफी तंग किया था। इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली ने एंडरसन की 50 गेंद खेली और चार बार अपना विकेट गंवाया। लेकिन साल 2018 में विराट बेहतर तैयारी के साथ आए और एंडरसन की 270 गेंदों में 114 रन बनाकर उन्हें एक भी बार अपना विकेट नहीं दिया। लेकिन 2021 की सीरीज में एंडरसन ने एक बार फिर कोहली को आउट कर अपना दम दिखा दिया है। इसे भी पढ़े-   हनी सिंह की पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, कहा- ससुर ने कपड़े बदल रही थीं तब….
Published

और पढ़ें