Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

IPL की सालगिरह पर विराट कोहली फेल, बेंगलुरु में गूंजा पंजाब का परचम

विराट कोहली

आईपीएल के जन्मदिन के खास मौके पर जहाँ दर्शक जश्न और रोमांच की उम्मीद लगाए बैठे थे, वहीं विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक और करारी हार का सामना करना पड़ा।

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस बारिश से प्रभावित मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से शिकस्त देकर उनके फैन्स को गहरा झटका दे दिया। यह हार आरसीबी के घरेलू मैदान पर लगातार निराशाजनक प्रदर्शन की एक और कड़ी बन गई है।

मैच केवल 14 ओवर का किया गया था, जिसमें आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 95 रन बनाए। शुरुआत से ही आरसीबी के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और लगातार तीसरी पारी में रन बनाने में नाकाम रहे।

इस मैच में भी विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और उनकी फॉर्म को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। घरेलू दर्शकों के सामने विराट कोहली का ऐसा प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, खासकर तब जब फैंस उनसे बड़ी उम्मीद लगाए बैठे थे।

also read: विराट कोहली-अनुष्का ने वामिका और अकाय का चेहरा किया रिवील, देखें फोटोज़

बेंगलुरु में खेली गई पिछली तीन पारियों में विराट कोहली कुल मिलाकर केवल 30 रन ही बना पाए हैं। ऐसा लगता है जैसे कोहली की फॉर्म पर किसी की नजर लग गई हो।

वहीं दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले उनके गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और आरसीबी को छोटे स्कोर पर रोक दिया।

फिर बल्लेबाज़ी में नेहाल वढेरा ने मात्र 19 गेंदों में नाबाद 33 रनों की तेज़तर्रार और निर्णायक पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। पंजाब ने सिर्फ 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और इस शानदार जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुँच गई।

यह मैच न सिर्फ आरसीबी की हार का गवाह बना, बल्कि यह भी दिखा गया कि टीम को अब आत्ममंथन की सख्त जरूरत है। स्टार खिलाड़ियों की फॉर्म, टीम की रणनीति और घरेलू मैदान पर लगातार हार—इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने का समय आ गया है।

आईपीएल के जन्मदिन पर मिली यह हार आरसीबी के लिए एक करारा झटका है, वहीं पंजाब किंग्स के लिए यह जीत आत्मविश्वास और जोश से भरने वाली साबित हुई है।

विराट कोहली का घरेलू मैदान पर खराब प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली से हमेशा बड़ी उम्मीदें जुड़ी रहती हैं। करोड़ों फैंस की धड़कन कहे जाने वाले कोहली जब मैदान पर उतरते हैं, तो हर दर्शक को उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद होती है। लेकिन इस सीजन में अब तक उनके घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रदर्शन ने फैंस को मायूस कर दिया है।

आरसीबी ने अपने घरेलू सीजन की शुरुआत गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से की थी, जिसमें विराट कोहली मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। नतीजा ये रहा कि गुजरात टाइटंस ने बेंगलुरु को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।

इसके बाद अगला घरेलू मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला गया, जिसमें विराट ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन 22 रन से आगे नहीं बढ़ सके। इस मैच में भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा और दिल्ली ने 6 विकेट से जीत हासिल की।

सबसे ताज़ा मुकाबला 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला गया, जहाँ विराट कोहली का बल्ला फिर खामोश रहा और वे केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए।

लगातार तीन घरेलू मैचों में ऐसे फ्लॉप प्रदर्शन ने कोहली के चाहने वालों को काफी निराश किया है। हर चौका-छक्का देखने को तरसती बेंगलुरु की भीड़ इस उम्मीद में थी कि उनके हीरो अपनी क्लास दिखाएंगे, लेकिन अब तक उन्हें निराशा ही हाथ लगी है।

कोहली की घरेलू मैदान से बाहर शानदार फॉर्म

हालाँकि अगर पूरे सीजन के प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो विराट कोहली ने घरेलू मैदान से बाहर शानदार फॉर्म दिखाई है। उन्होंने अब तक खेले गए 7 मैचों में 62.00 की बेहतरीन औसत से 249 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से तीन शानदार अर्धशतक भी निकले हैं, और सबसे खास बात ये है कि ये सभी अर्धशतक विपक्षी टीमों के होम ग्राउंड पर आए हैं।

हाल ही में विराट कोहली  ने टी20 क्रिकेट में अपने करियर का 100वां अर्धशतक भी पूरा किया, जो उनके निरंतर प्रदर्शन और क्लास का प्रमाण है।

हालांकि बेंगलुरु की टीम ने अब तक अपने चारों जीत के मैच बाहर के मैदानों में जीते हैं, लेकिन अभी उन्हें अपने होम ग्राउंड पर चार मुकाबले और खेलने हैं।

ऐसे में फैंस और टीम दोनों को ही विराट कोहली से उम्मीद है कि वे जल्द ही अपनी खोई हुई फॉर्म को घरेलू मैदान पर भी हासिल करेंगे और बल्ले से ऐसा प्रदर्शन करेंगे जो ना केवल मैच जिताए, बल्कि टीम को प्लेऑफ की दौड़ में भी बनाए रखे।

क्योंकि जब विराट कोहली का बल्ला चलता है, तो न सिर्फ रन आते हैं, बल्कि स्टेडियम की हर गूंज “कोहली…कोहली…” से गूंज उठती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली आने वाले घरेलू मैचों में अपने आलोचकों को करारा जवाब दे पाएंगे या नहीं।

रोमांचक मुकाबले में नेहाल वढेरा का तूफानी प्रदर्शन

बारिश से बाधित इस 14 ओवर के मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उनके पक्ष में जाता नहीं दिखा।

शुरुआत से ही पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने फिल साल्ट को महज़ 4 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद विराट कोहली भी ज्यादा देर क्रीज़ पर टिक नहीं सके और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।

ओपनिंग जोड़ी के जल्दी आउट हो जाने के बाद आरसीबी की उम्मीदें रजत पाटीदार पर टिकी थीं। उन्होंने एक चौका और एक शानदार छक्का लगाकर कुछ उम्मीदें जगाईं, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा।

लियाम लिविंगस्टोन ने 23 रन बनाए, वहीं जितेश शर्मा सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए। पाटीदार भी 18 गेंदों में 23 रन बनाकर चलते बने आरसीबी के इम्पैक्ट प्लेयर मनोज भांडगे भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन ही बना सके।

अंत में टिम डेविड ने मोर्चा संभाला और अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। उन्होंने 26 गेंदों में 50 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 लंबे छक्के शामिल थे। अंतिम ओवर में उनके तीन लगातार छक्कों ने मैच में जान डाल दी।

पंजाब की ओर से गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल और मार्को यानसेन ने दो-दो विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और आरसीबी को 96 रनों पर रोक दिया।

पंजाब ने रच डाली जीत की कहानी

96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत लड़खड़ाती रही। तीसरे ओवर में ही 22 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। प्रभसिमरन सिंह ने 9 गेंदों में 13 रन बनाए और फिर आउट हो गए।

इसके बाद प्रियांश आर्य ने 11 गेंदों में 16 रन बनाए, लेकिन वो भी लंबी पारी नहीं खेल सके। कप्तान श्रेयस अय्यर भी नाकाम रहे और 10 गेंदों में केवल 7 रन ही बना सके। जोश इंग्लिस ने 14 रन बनाए और टीम मुश्किल में आ गई।

8 ओवर के भीतर 53 रनों पर 4 विकेट गिर चुके थे और ऐसा लग रहा था कि आरसीबी मैच में वापसी कर लेगी। तभी मैदान में आए नेहाल वढेरा और उन्होंने अपने आक्रामक तेवरों से मैच की दिशा बदल दी। नेहाल ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनका यह काउंटर-अटैक पंजाब के लिए निर्णायक साबित हुआ और टीम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस तरह, एक कम स्कोर वाले लेकिन बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की। गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पंजाब ने यह साबित कर दिया कि टीम में दम है और किसी भी परिस्थिति में वापसी करने की काबिलियत रखती है।

Exit mobile version