खेल समाचार

ICC ने कोहली को दिया ऐसा VIRAT सम्मान, नहीं भूल पाएगा पूरा हिंदुस्तान, देखें....

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
ICC ने कोहली को दिया ऐसा VIRAT सम्मान, नहीं भूल पाएगा पूरा हिंदुस्तान, देखें....
ICC to Virat Kohli : ऐसा कप्तान जिसने ICC की कोई ट्रॉफी नहीं जीती फिर भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उन्हें एक बड़ा सम्मान दिया हैं। जी हां हम बात कर रहे विराट कोहली की जिन्होंने T20 से कप्तानी को अलविदा कह दिया हैं। भारत सेमीफइनल में तो प्रवेश नहीं कर पाया लेकिन आखिरी के कुछ मैच भारत ने जिस अंदाज में जीते है उससे भारतीय फैंस को थोड़ी खुशी तो जरूर मिली होगी। नामीबिया के खिलाफ आखिरी मैच को भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। ये मैच विराट कोहली की टी20 कप्तानी का आखिरी मैच बना। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बतौर टी20 कप्तान विराट कोहली के आखिरी मैच की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट के कवर पेज पर लगाई है। ICC ने ऐसा विराट कोहली को सम्मान देने के लिए किया है, जिसे देख भारतीय फैंस को भी काफी गर्व महसूस होगा। बता दें कि विराट कोहली पहले ही ऐलान कर चुके थे कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। इसे भी पढ़ें- Srinagar में सेल्समैन नहीं, कोई और था आतंकियों का निशाना! पुलिस पड़ताल में खुल रहे कई राज आखिरी मैच के बाद क्या विराट ICC to Virat Kohli : टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने सरेआम अपने बारे में और टीम इंडिया को लेकर काफी कुछ खुलासा किया। कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने कहा, 'मेरे लिए टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है, मुझे मौका दिया गया और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की। लेकिन यह दूसरों के लिए जगह बनाने और आगे बढ़ने के बारे में है। अब मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं। पिछले 6 से 7 साल में जब भी मैंने मैदान में कदम रखा तो कड़ा क्रिकेट खेला, जिसका शरीर पर काफी असर पड़ता है।’ इसे भी पढ़ें-  अंधेरी रात में चांदनी बिखेरती नजर आई Nora Fatehi, जिसने भी देखा, बस देखता ही रहा [web_stories title="true" excerpt="false" author="false" date="false" archive_link="true" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="1" number_of_stories="20" order="DESC" orderby="post_date" view="circles" /]
Published

और पढ़ें