नई दिल्ली | Virat Kohli Captaincy Australiya : ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे सफल कप्तान और खिलाड़ियों में से एक रिकी पोंटिंग अक्सर भारतीय क्रिकेटर बयान देते हैं. IPL के दौरान भी वे काफी समय भारत में बिताते हैं जिस कारण कई नए खिलाड़ी उनके साथ मुखातिब हो पाते हैं. यही कारण है कि रिकी पोंटिंग के बयानों को भारत में काफी स्थान दिया जाता है. विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद अब जाकर रिकी पोंटिंग का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें विराट के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने से बहुत बड़ा झटका लगा और वह हैरान रह गए. हालांकि पोंटिंग ने कहा कि मुझे लगता है कि कोहली चाहते हैं कि वह अपना प्रदर्शन सुधारें और कुछ नए रिकॉर्ड बनाएं जो फिर लंबे समय तक चले. इसीलिए उन्होंने संभवत: ये फैसला किया.
कोहली के नेतृत्व की प्रशंसा
Virat Kohli Captaincy Australiya : रिकी पोंटिंग में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है वह एक सुप्रीम लीडर हैं. पोंटिंग ने कहा कि विराट का आक्रमक रवैया उनकी सबसे बड़ी ताकत था क्योंकि इससे पूरी टीम में ऊर्जा का संचार होता था. पोंटिंग ने कहा कि विराट कप्तान ना रहकर भी कप्तान ही रहेंगे क्योंकि उन्हें किसी भी चीज के लिए किसी को ना कहने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने अपना ही हम काम अपने खेल से बनाया है.
इसे भी पढ़ें- Election Commission ने दी राजनीतिक पार्टियों को राहत, अब 1000 लोगों के साथ सभा और डोर टू डोर…
रोहित को बनना चाहिए टेस्ट कप्तान
Virat Kohli Captaincy Australiya : रिकी पोंटिंग ने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद टेस्ट की कप्तानी भी रोहित शर्मा को मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने कई बार यह साबित कर दिया है कि उनके पास नेतृत्व क्षमता दूसरों से कहीं ज्यादा है. आईपीएल का इतिहास या बताता है कि रोहित शर्मा जल्दी हथियार डालने वालों में से नहीं है. ऐसे में किसी नए खिलाड़ी पर चांस लेने का कोई मतलब ही नहीं बनता.
इसे भी पढ़ें-दिवाली में आएंगे ‘राम’, अक्षय कुमार ने Video शेयर कर बताया…