खेल समाचार

विराट ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ी

ByNI Sports Desk,
Share
विराट ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ी
नई दिल्ली। देश के सबसे सफल टेस्ट कप्तान और सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने टेस्ट मैच की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पहले टी-20 की कप्तानी छोड़ी थी, जिसके बाद उनको एकदिवसीय क्रिकेट की कप्तानी से हटा दिया गया था। अब दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की शृंखला में 2-1 से हुई हार और मैच के दौरान हुए विवादों के बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। virat kohli test captain विराट कोहली ने शनिवार शाम एक बयान जारी कर इस बात की सूचना दी। उन्होंने कहा- मैं हमेशा हर चीज में 120 फीसदी योगदान देना चाहता हूं, अगर मैं ऐसा नहीं कर पाता हूं तो यह गलत होगा। मैं इस बात को लेकर एकदम स्पष्ट हूं और मैं अपनी टीम के साथ बेइमानी नहीं कर सकता हूं। विराट कोहली ने कहा- टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए मैंने सात साल तक हर दिन कठिन परिश्रम किया। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी। हर चीज को किसी न किसी मोड़ पर रुकना ही होता है और टेस्ट टीम के कैप्टन के तौर पर मेरे लिए रुकने का यही समय हैं। विराट कोहली ने आगे लिखा- इस पूरी यात्रा के दौरान कई उतार-चढ़ाव भी आए, लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कोई कमी नहीं आई। मैं हमेशा हर चीज में 120 फीसदी योगदान देना चाहता हूं, अगर मैं ऐसा नहीं कर पाता हूं तो यह गलत होगा। मैं इस बात को लेकर एकदम स्पष्ट हूं और मैं अपनी टीम के साथ बेइमानी नहीं कर सकता हूं।
Published

और पढ़ें