nayaindia Virat Kolhi RCB : Virat kohli के 'बेस्टफ्रैंड' के होगी शादी लेकिन...
सर्वजन पेंशन योजना
खेल समाचार

Virat kohli के ‘बेस्टफ्रैंड’ के होगी शादी लेकिन उस समय तकलीफ में होंगे किंग कोहली …

ByNI Desk,
Share
Virat Kolhi RCB :
Image Source : India Today

मेलबर्न | Virat Kolhi RCB : अब तक एक भी बार IPL का खिताब नहीं जितने वाली टीम RCB को एक बार फिर से श्रृंखला शुरू होने के पहले ही झटका लगा है. ABD के सन्यास लेने के बाद से आरसीबी को लगभग हर मैच में उनकी कमी खलेगी. ऐसे में पिठले सीजन में कमाल का प्रदर्शन करने वाले मैक्सवेल को लेकर आई अपडेट RCB फैंस को परेशान कर सकती है. बताया गया है कि आस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अगले महीने वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे है. जिसके कारण वे पाकिस्तान दौरे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मैचों से बाहर रहना तय है.

Virat Kolhi RCB :

तिथियों में टकराव होना तय

Virat Kolhi RCB : मैक्सवेल ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा है कि कार्यक्रम में बदलाव के कारण तिथियों में टकराव होना तय था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के अलावा मैक्सवेल को भी रिटेन किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में तीसरे टी20 मैच के बाद कहा कि शुरू में जब मैंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के साथ तिथियों को लेकर बात की तो दो सप्ताह का अंतर था जिसमें मुझे संभावित रूप से समय मिल जाता.

इसे भी पढें- Bappi Lahiri Death Latest : आज नहीं हो सकेगा बप्पी दा का अंतिम संस्कार,ये है कारण…

27 मार्च को है शादी

Virat Kolhi RCB : मैक्सवेल ने कहा कि इसलिए जब मैंने तिथियों पर अंतिम फैसला किया तो मैं खुश था कि मुझे किसी श्रृंखला से बाहर नहीं रहना पड़ेगा. इसके बाद पिछले साल जब मैं अनुबंध संबंधी बैठक में आया तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला होगी. IPL के मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की संभावना है जबकि आस्ट्रेलिया का पाकिस्तान का सीमित ओवरों की श्रृंखला का दौरा 29 मार्च से शुरू होगा. बता दें कि मैक्सवेल और उनकी भारतीय मूल की मंगेतर विनी रमन 27 मार्च को परिणय सूत्र में बंधेंगे.

इसे भी पढें-BJP विधायक ने दिय़ा विवादित बयान, कहा- वोट नहीं देने वालों को नतीजे भुगतने होंगे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें