खेल समाचार

ला लीगा में इस्तेमाल होगा वर्चुअल स्टैंड, फैन ऑडियो

ByNI Sports Desk,
Share
ला लीगा में इस्तेमाल होगा वर्चुअल स्टैंड, फैन ऑडियो
मेड्रिड। स्पेनिश लीग ला लीगा ने कहा है कि 2019-20 सीजन के बाकी बचे 11 मैचों के दिन दर्शकों को घर बैठे-बैठे वर्चुअल स्टेडियम में दिखाया जाएगा और फैन्स का शोर भी सुनाई देगा। कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही स्थगित पड़ी ला लीगा 11 जून से दोबारा शुरू होने जा रही है। एहतियातन सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहले मैच में सेविला का सामना रियल बेतिस से होगा। ला लीगा ने बयान में कहा, मैचों के प्रसारण में तकनीक का इस्तेमाल करके खाली स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी दिखाई जाएगी। वर्चुअल फैन्स होम टीम का कलर पहने नजर आएंगे। मैच जब रोका जाएगा, तब वर्चुअल दर्शकों की जगह पूरा स्टेडियम होम टीम के कलर में रंगा नजर आएगा। इस दौरान अलग-अलग संदेश भी दिखाए जाएंगे। बयान के अनुसार, इस तरह मैचों का प्रसारण करने से दर्शकों को स्टेडियम में मैच न देख पाने की कमी महसूस नहीं होगी। क्योंकि उन्हें हर गोल पर दर्शकों का वही पुराना शोर सुनाई देगा।
Published

और पढ़ें