दुबई | Virat Got Angry PC : भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस बेसब्री से मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान की टीम में 24 घंटे पहले ही अपने संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दबाव बनाने की कोशिश की है. इधर मैच की पहले की पूर्व संध्या में पत्रकारों से बात करने पहुंचे विराट कोहली एक सवाल से नाराज हो गए. यह तो सभी जानते हैं कि विराट कोहली को उनके गुस्से के लिए जाना जाता रहा है. मैदान में कई बार विराट कोहली गुस्सा करते दिखाई देते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के पहले विराट कोहली गुस्से में आग बबूला हो गए. एक सवाल के जवाब में विराट कोहली ने कहा कि वह किसी भी मुद्दे पर विवाद चाहने वाले लोगों को कोई मसाला नहीं देंगे.
‘#HardikPandya getting fit to bowl, asset for #TeamIndia at No.6’
Captain #ViratKohli addresses the media ahead of India’s clash with #Pakistan & talks about team’s preparation & more#INDvsPAK #T20WorldCup #HardikPandya pic.twitter.com/20AROyjHAV
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 23, 2021
क्या पूछा था पत्रकार ने
Virat Got Angry PC: भारत और पाकिस्तान के मैच की पूर्व संध्या को विराट कोहली मीडिया को संबोधित करने पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी छोड़ने का ऐलान करना कितना सही था. यह सवाल सुनते हैं विराट कोहली को गुस्सा आ गया उन्होंने पत्रकार की अच्छी खासी क्लास लगा दी. कोहली ने कहा कि मैं अभी इस विषय में अभी कोई बात नहीं करना चाहता और विवाद बनाने के लिए कोई मसाला देने वाला नहीं हूं.
इसे भी पढ़ें – Lakhimpur Khiri : नहीं बिक रही थी फसल तो खेत में लगा दी आग, Video शेयर कर वरुण गांधी ने निकाली भड़ास…
कैप्टन शिप छोड़ने का किया था ऐलान
Virat Got Angry PC : T20 वर्ल्ड कप के पहले ही विराट कोहली ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह इसके बाद भारतीय टीम 20 टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. विराट के अचानक से लिए गए इस फैसले पर सोशल मीडिया में भी काफी बवाल मचा था. भारतीय टीम के साथ ही कोहली ने आईपीएल में आरसीबी के लिए भी कप्तानी छोड़ने का निर्णय ले लिया था. इन सब के पीछे विराट कोहली ने कहा था कि मैं बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहता हूं.
इसे भी पढ़ें-टेस्ला के मालिक एलोन मस्क की कुल संपत्ति $250 बिलियन के पार